Netflix Sacred Games Season 2: आॅनलाइन सिनेमा, सीरिज और शो का प्रसारण करने वाली दिग्गज मनोरंजन कंपनी नेटफ्लिक्स ने चर्चित वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ की दूसरी सीरीज लाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। इस साल के अंत में इसकी शूंटिग शूरू होगी। दरअसल, इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन की मुख्य भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान थे। इसका निर्देशन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था। सीरीज के पहले सीजन का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर छह जुलाई को हुआ था।
नेटफ्लिक्स ने एक बयान में बताया कि दूसरे सीजन में दर्शक सरताज सिंह (सैफ अली खान) को मुंबई को बचाने के लिए कई तरह के खतरों को मोल लेते हुए देखेंगे। वहीं, गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) मुंबई का सबसे बड़ा माफिया डॉन दोबारा बनने में बड़ी चुनौतियां का सामना करते हुए दिखेगा। वेब सीरीज के पहले सीजन में गुरुजी की भूमिका में नजर आने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी शो के दूसरे सीजन में भी बने रहेंगे। दूसरे सीजन की शूंटिंग देश और विदेशों में इस साल के अंत में शुरू होगी।
दूसरे सीजन में भी सिद्दीकी के गायतोंडे वाले किरदार का निर्देशन अनुराग कश्यप करेंगे। वहीं निर्देशक मोटवानी इस सीरीज के सरताज सिंह वाले हिस्से के निर्देशन से हट गए हैं। अब इस हिस्से की शूटिंग ‘मसान’ के निर्देशक नीरज घेवान अपनी देखरेख में करेंगे। मोटवानी और वरूण ग्रोवर इस सीरीज के भी मुख्य पटकथा लेखक बने रहेंगे।
नेटफ्लिक्स, इंटरनेशनल आॅरिजिनल के उपाध्यक्ष एरिक बारमैक ने कहा, हम सेक्रेड गेम्स को दुनिया भर में खास तौर पर भारत में मिली अच्छी प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। हमारे लिए इस सीरीज का दूसरा सीजन लाना बेहद रोमांचक है। नेटफ्लिक्स द्वारा अधिकृत भारत के आठ सीरीजों में ‘सेक्रेड गेम्स’ पहला सीरीज है।