नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred games) हिटी सीरीज में से एक रही है। इसमें सभी एक्टर्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है फिर चाहे वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी रहे हों या फिर सैफ अली खान। फिल्म में कई इंटीमेट सीन भी फिल्माए गए हैं, जिसमें से एक नवाज और 41 साल की एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे पर था। इस वेब शो में इंटीमेट सीन करने के बाद एक्ट्रेस को ‘पोर्न एक्टर’ का टैग मिल गया गया था। ऐसे में अब राजश्री ने इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्हें इस पर पछतावा हुआ है।

दरअसल, राजश्री देशपांडे ने हाल ही में जूम के साथ खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने इंटीमेट सीन्स और लोगों के द्वारा की गई गलत हरकत पर रिएक्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में उनके इंटीमेट सीन्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। उनके सीन्स ना केवल वायरल हुए थे बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ भी की गई थी और फिर उन्हें इंटरनेट पर शेयर किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद उन्हें वैसी ही फिल्में ऑफर होने लगी थी। उन्हें लेकर कई कहानियां भी लिखी गईं।

अनुराग कश्यप-नवाजुद्दीन सिद्दीकी से नहीं किया सवाल- राजश्री

राजश्री देशपांडे ने इन सब मामलों को लेकर कहा कि उन्होंने ही केवल ये सीन शूट नहीं किया था। बल्कि उसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल थे। उन्होंने आगे कहा कि इसे डायरेक्टर अनुराग कश्यप डीओपी में शामिल थे। उनसे किसी ने भी कुछ नहीं पूछा। एक्ट्रेस का मानना है कि किसी ने भी उन लोगों से नहीं पूछा कि उन्होंने इस सीन को क्यों शूट किया? या फिर एडिटर से नहीं कहा गया कि इस पर कट लगा देना चाहिए था। वो कहती हैं कि जो कुछ भी उस पर रोना नहीं चाहती हैं। बल्कि वो इस सीन को करने के दौरान कंफर्टेबल रहीं। उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हंने सीरीज में सुभद्रा का रोल प्ले किया था।

राजश्री ने सोसायटी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सोसायटी में सबसे दुर्भाग्य की बात यही है कि यहां पीरियड्स तक पर बात नहीं की जाती। फिर सेक्स को तो भूल ही जाएं।

राजश्री देशपांडे की प्रोफेशनल लाइफ

बहरहाल, अगर राजश्री देशपांडे के बारे में बात की जाए तो वो महाराष्ट्र से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘तलाश’ में एक छोटी सी भूमिका निभाकर की थी। बाद में वो टीवी में चली गई थी। इसमें ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ और ’24 इंडिया’ जैसे शोज शामिल हैं। इतना ही नहीं वो सलमान खान की ‘किक’ में भी छोटी सी भूमिका में दिखाई दे चुकी हैं। इसके अलावा भी एक्ट्रेस कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं।