Tarak mehta ka ooltah chashmah 16th Sept Preview Episode: सब टीवी पर आने वाले हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसायटी के उपर उत्सव का रंग चढ़ा हुआ है। शो में इस समय पूरी गोकुलधामवासी मिलकर गणेश उत्सव की खुशियों की सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी मिलकर अलग-अलग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत जहां सोनू और भिड़े ने गणपति जी के भजन से की। इसके बाद सभी गोकुलधामवासी बारी-बारी से अपना परफॉर्मेंस दिए। इसी दौरान मिस्टर और मिसेस सोढ़ी ने पंजाबी भांगड़े पर डांस से सबको नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं मिस्टर और मिसेज हाथी जापानी गुड़िया बन सायोनारा गाने पर मनोरंजक डांस दिखाया।

मिस्टर और मिसेस सोढ़ी इस दौरान अपने पारम्परिक पंजाबी अवतार में दिखे। इसके साथ ही दोनों ने पारम्परिक पंजाबी कपडे़े में ‘गोडे़ नाल इश्क़ मीठा’ गाने पर जमकर डांस किया। वहीं गोकुलधाम सोसाइटी में सभी का इलाज करने वाले डॉ. हंसराज हाथी और उनकी पत्नी कोमल ने अपने रूप से सोसायटी के सभी लोगों को हैरान कर दिए। दोनों जापानी गुड़िया बनकर सोसाइटी वालो के साथ-साथ दर्शको का भी दिल जीतते नजर आए।
हाथी उर्फ निर्मल सोनीने कहा, “यह गाना निजी जीवन में भी मुझे बहुत पसंद है। मैं हमेशा से इस गाने पर कभी ना कभी परफॉर्म करना चाहता था और आज मेरा सपना पूरा हुआ। मैंने और कोमल ने इस गाने को बहुत एन्जॉय किया। हम दोनों जापानी गुड़िया लग रहे है।’