Saand ki Aankh, Made in China movie review, Rating and Release LIVE UPDATES: फिल्म सांड की आंख आज यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दिवाली हफ्ते में रिलीज हुई फिल्म ‘सांड की आंख’ दर्शकों को पसंद आ रही है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंच रहे दर्शक फिल्म देख तापसी और भूमि की भूमिकाओं को लेकर तारीफें कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर और तापसी इस फिल्म में ऐसे महिलाओं के किरदार में हैं जिन्होंने बूढ़ी अवस्था में निशानेबाजी में देश का सिर ऊंचा किया और देश का गौरव बनीं।
इंडिया की सबसे ओल्ड शार्पशूटर्स के तौर पर चंद्रो (87) और प्रकाशी तोमर (82) ने अपना एक मुकाम हासिल किया। उत्तरप्रदेश के छोटे से एक गांव से ताल्लुक रखने वालीं चंद्रो और प्रकाशी की जिंदगी पर आधारित फिल्म सांड की आंख में तापसी और भूमि इनदोनों महिलाओं की भूमिका निभा रही हैं। इस बायोपिक में ढेर सारा इमोशनल ड्रामा है, फन है और कभी न भूलने वाले-सदा हिम्मत बढ़ाने वाली सीख है।
इस बायोपिक डायरेक्ट किया है तुषार हीरानंदानी ने और प्रोड्यूस किया है अनुराग कश्यप ने। फिल्म सांड की आंख का कड़ा मुकाबला दो और फिल्मों से है। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) और मोनी रॉय-राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China)। ये दोनों फिल्में सांड की आंख के आगे टफ कॉम्पिटीशन हैं।
वहीं राजकुमार राव और मौनी रॉय की मेड इन चाइना भी देशभर के थिएटर पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म सोशल इश्यू पर बनी एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है। इसमें राजकुमार एक ऐसे सेल्स मैनेजर हैं जो कुछ भी बेचने के एक्सपर्ट हैं। वह चाइनीज वायग्रा भी बेचते नजर आएंगे। ग्लैमर की बात करें तो टीवी की नागिन अब बड़े पर्दे पर कुछ नया और बड़ा कर रही हैं।

Highlights
'सांड की आंख' को देख कर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। चंद्रो और प्रकाशी दादियों की कहानी देख कर फैंस की आंखें नम हो रही हैं। तो वहीं दर्शकों के दिलों में उत्साह भी पैदा कर रही है 'सांड की आंख'
Saand Ki Aankh: इंडिया की सबसे ओल्ड शार्पशूटर्स के तौर पर चंद्रो (87) और प्रकाशी तोमर (82) ने अपना एक मुकाम हासिल किया। उत्तरप्रदेश के छोटे से एक गांव से ताल्लुक रखने वालीं चंद्रो और प्रकाशी की जिंदगी पर आधारित फिल्म सांड की आंख में तापसी और भूमि इनदोनों महिलाओं की भूमिका निभा रही हैं। इस बायोपिक में ढेर सारा इमोशनल ड्रामा है, फन है और कभी न भूलने वाले-सदा हिम्मत बढ़ाने वाली सीख है।
मेड इन चाइना देखने पहुंचे फैंस, दे रहे ऐसे रिएक्शन: दर्शक फिल्म को लेकर अच्छा रिस्प़ॉन्स दे रहे हैं।
राजकुमार राव और मौनी रॉय स्टारर फिल्म मेड इन चाइना को लेकर भी दर्शकों की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। किसी को मौनी रॉय की फिल्म अच्छी लगी तो फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि राजकुमार राव की ये फिल्म काफी स्लो है। हालांकि राजकुमार और मौनी की एक्टिंग का काफी तारीफें हो रही हैं।
शूटर दादियों की बायोपिक 'सांड की आंख' से मौनी रॉय की फिल्म 'मेड इन चाइना ' की खूब तुलना की जा रही है। हालांकि दोनों फिल्में ही अलग जॉनर की हैं। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के अलग अलग दर्शक इन फिल्मों की तारीफें कर रहे हैं।
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने फिल्म सांड की आंख पर काफी मेहनत की है। फिल्म का प्रमोशन भी जम कर किया गया। ऐसा कोई टीवी रिएलिटी शो नहीं होगा जहां तापसी भूमि ने अपनी फिल्म का प्रमोशन न किया हो।
सांड की आंख- इस बायोपिक डायरेक्ट किया है तुषार हीरानंदानी ने और प्रोड्यूस किया है अनुराग कश्यप ने। फिल्म सांड की आंख का कड़ा मुकाबला दो और फिल्मों से है। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) और मोनी रॉय-राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China)। ये दोनों फिल्में सांड की आंख के आगे टफ कॉम्पिटीशन हैं।
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। बायोपिक देखने पहुंच रहे कुछ फैंस में से कन्फ्यूज हो रहे हैं कि पहले कौन सी फिल्म देखें। इस हफ्ते एक साथ तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। मौनी रॉय और राजकुमार की फिल्म मेड इन चाइना की फिल्म भी सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स पा रही है। तो वहीं अक्षय की फिल्म की तो धूम मची हुई है।
फैंस फिल्म सांड की आंख का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में ट्विटर यूजर्स को इस फिल्म के बारे में बात करते देखा जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि आखिरकार तापसी और भूमि की फिल्म रिलीज हो ही गई। इस दीवाली को धमाकेदार दिवाली कहा जा रहा है क्यों कि एक साथ इतनी सारी फिल्में रिलीज हुई हैं कि धमाकेदार....
इस फिल्म में ये मैजिक सूप बेचने वाले ही बने हैं राजकुमार। लेकिन पंगा ये होता है कि वह इस बिजनेस को अपने घरवालों से छिपाता है। उसकी लाइफ में आगे किस किस तरह की दिक्कतें आती हैं ये जानने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख करना जरूरी है।
मौनी रॉय और राजकुमार राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ आ रही है। इस फिल्म की कहानी भी काफी इंट्रस्टिंग है। फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। 5 में से 3 और 4 स्टार्स फिल्म को दिए जा रहे हैं। ट्रेलर में राजकुमार और मौनी ‘मैजिक सूप ‘ के बारे में बात करते नजर आते हैं।
चंद्रो-प्रकाशी की बायोपिक में ढेर सारा इमोशनल ड्रामा है, फन है और कभी न भूलने वाले-सदा हिम्मत बढ़ाने वाली सीख है। इस बायोपिक को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को प्रोड्यूस किया है अनुराग कश्यप ने। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे इन दो महिलाओं ने समाज का भ्रम तोड़ा और एक अलग पहचान बनाई। इनकी जिंदगी में कैसी कैसी परेशानियां आईं ये देखने के लिए फिल्म देखना जरूरी है।
इंडिया की सबसे ओल्ड शार्पशूटर्स के तौर पर चंद्रो और प्रकाशी तोमर का नाम सबसे ऊपर आता है। चंद्रो की उम्र 87 साल और प्रकाशी की उम्र 82 है। उत्तरप्रदेश के छोटे से एक गांव से ताल्लुक रखने वालीं चंद्रो और प्रकाशी की जिंदगी पर आधारित फिल्म सांड की आंख में तापसी और भूमि इनदोनों महिलाओं की भूमिका निभा रही हैं।
25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म फिल्म सांड की आंख में भूमि पेडनेकर और तापसी इस फिल्म में ऐसे महिलाओं के किरदार में हैं जिन्होंने बूढ़ी अवस्था में निशानेबाजी में देश का सिर ऊंचा किया और देश का गौरव बनीं।
इस हफ्ते तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं- सांड की आंख, हाउसफुल 4 और मेड इन चाइना। इन तीनों फिल्मों की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। अक्षय कुमार की Housefull 4, मौनी रॉय-राजकुमार राव की मेड इन चाइना और तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की सांड की आंख इन तीनों फिल्मों के अपने अपने दर्शक हैं। ऐसे में फैंस इन तीनों फिल्मों को लेकर एक्साइटेड हैं।
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' सिनेमाघरों में आ चुकी है। इसी के साथ ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। फिल्म का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। खास दर्शक वर्ग इस फिल्म को तो रिस्पॉन्स दे ही रहे हैं। साथ ही यूथ भी इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।