Saaho Song Enni Soni Teaser: श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। दर्शकों का उत्साबह बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने अब फिल्म के नए गाने Enni Soni का टीजर रिलीज कर दिया है। यह पूरा गाना 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। Enni Soni गाने में श्रद्धा और प्रभास का रोमांस देखने लायक है। गाने को पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा ने अपनी आवाज दी है। Enni Soni गाने में पंजाबी लिरिक्स का तड़का दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
स्विट्जरलैंड की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया गाना Enni Soni के सीन शानदार हैं। रेड कलर के गाउन, व्हाइट ड्रेस और येलो फ्लोरल ड्रेस में श्रद्धा कपूर का ग्लैमरस अवतार दिखाई पड़ा है तो वहीं गाने में प्रभास भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। गाने के टीजर को देखने के बाद ही फैन्स ने गाने को सुपरहिट बता दिया है। गाने को अबतक 4.50 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।
पिछले महीने साहो मेकर्स ने Psycho Saiyaan गाना रिलीज किया था। इस गाने में भी श्रद्धा और प्रभास के डांसिंग मूव्स देखने लायक थे। फैन्स के बीच फिल्म का यह गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था। Psycho Saiyaan गाने में दोनों स्टार नाइट क्लब में डांस कर रहे थे। इस गाने को भी गुरू रंधावा ने ही गाया था।
प्रभास ‘बाहुबली-2’ के बाद एक बार से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में कई बड़े सितारे जैसे मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश भी लीड भूमिका में हैं। एक्शन और रोमांच से भरपूर साहो का दर्शकों को रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। हालांकि इस दिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बटला हाउस भी रिलीज होने के कारण मेकर्स ने साहो की रिलीज डेट आगे खिसका दिया था। खबरों की मानें तो यह प्रभास के करियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म के एक्शन सीन को फिल्माने में करीब 90 करोड़ रुपए मेकर्स ने खर्च किये हैं।

