Saaho Movie Review, Box Office Collection: प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साहो’ (Saaho) 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म का लोगों के बीच बज ज्यादा होने के चलते उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। ‘बाहुबली-2’ के बाद करीब 2 साल के बाद बड़े पर्दे पर एक्शन और थ्रिलर फिल्म लेकर लौटे प्रभास की यह मेगा ब्लॉकबस्टर रिलीज है। ‘साहो’ (Saaho) का स्क्रीनिंग आज राज 1 बजे से शुरू कर दी गई थी। हालांकि साहो की स्टोरी लाइन को लेकर क्रिटिक्स ने खराब रिव्यू दिए हैं।
प्रभास की फिल्म बाहुबलि ने ओपनिंग डे में कुल 122 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि Avengers: Endgame ने पहले दिन 53 करोड़ की कमाई की थी। अब फिल्म कारोबारियों की मानें तो साहो पहले दिन 70 करोड़ की कमाई कर सकती है। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज हो रही है।
ओपनिंग डे में अकेले हिंदी सिर्फ 10 करोड़ की कमाई करने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि सबसे ज्यादा तेलुगु भाषा से कमाई की उम्मीद 40 करोड़ की है। अब फैंस यही न्यूज सुनना चाह रहे हैं कि क्या साहो पहले दिन 100 करोड़ वाले क्लब में शामिल हो पाएगी? फिल्म में श्रद्धा कपूर के अलावा चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, नील नितिन मुकेश और अरूण विजय जैसे सितारे भी हैं।
जहां एक ओर ‘साहो’ को पब्लिक और क्रिटिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ‘साहो’ को 5 में से 1.5 स्टार्स देते हुए फ्लॉप करार दिया है। तरण ने ट्वीट में लिखा कि फिल्म असहनीय है। फिल्म में टैलेंट की बर्बादी हुई है, बड़ा पैसा और अवसर। कमजोर कहानी और भ्रमिक करने वाला स्क्रीन प्ले और कमजोर डायरेक्शन।
साहो फिल्म पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर रिलीज वाले दिन ही लीक कर दी गई। इससे सिनेमाघर में पहुंचने के बजाय लोग ऑनलाइन ही सर्च कर देखने की कोशिश करेंगे। हालांकि फिल्म को बड़ी संख्या में देखने लोग थिएटर पहुंच रहे हैं।
साहो के रिलीज होने के बाद से मिशन मंगल और बाटला हाउस में गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, मिशन मंगल ने शुक्रवार को 1-2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही इस फिल्म ने अब तक 180 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है। वहीं साहो की बंपर ओपनिंग से दोनों ही फिल्मों पर असर पड़ा है।
प्रभास की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है। माना जा रहा है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई पर जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
प्रभास की साहो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भी अच्छा इजाफा हुआ है। प्रभास की फिल्म को लेकर लोग उत्साहित हैं-
साहो को आंध्र प्रदेश में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन कुल 35 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ सकती है।
सोशल मीडिया पर #saaho का इस्तेमाल कर लोग प्रभास की फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। क्रिटिक्स ने फिल्म को खराब तो फैन्स ने हिट बताया है। वहीं कुछ सिनेमाघरों में साहो के शोज को कैसिंल करना पड़ा है क्योंकि टिकट की प्रिटिंग में देरी हुई है। टिकट प्रिंट न हो पाने के चलते साहो की कमाई पर थोड़ा असर पड़ सकता है।
प्रभास की फिल्म साहो की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैन्स के अलावा स्टार्स भी प्रभास और डायरेक्टर सुजीत की तारीफ किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।
प्रभास की आखिरी चार फिल्में बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। मिर्ची, बाहुबली-2, बाहुबली के बाद साहो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है।
प्रभास अब ऐसे पहले भारतीय स्टार बन गए हैं, जिसने वर्ल्डवाइड पहले दिन 100 करोड़ रुपए की कमाई की है। साहो की पहले दिन बंपर कमाई को देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में भी तहलका मचाएगी।
साउथ में प्रभास के फैन्स को सिनेमाघरों में टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स ने बताया है कि साउथ के मार्निंग शोज भी हाउस फुल जा रहे हैं। प्रभास की फैन्स सुबह से ही फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं।
साहो की एडवांस बुकिंग को दूसरे दिन भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानिए अपने शहर का हाल-
प्रभास की फिल्म साहो को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- मैं प्रभास का फैन नहीं हूं लेकिन साहो हॉलीवुड के स्तर से कम नहीं है। शानदार स्क्रीनप्ले सुजीत के द्वारा किया गया है। प्रभास वन मैन शो है।
जहां फिल्म को लेकर प्रभास के फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। हाउसफुल होने के कारण साउथ के कई सिनेमाघरों के टिकट काउंटर्स को भी बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कुछ दर्शकों को फिल्म रास नहीं आई है। ऐसे में साहो के मीम्स बनाकर वायरल कर रहे हैं।
साहो को सिनेमाघरों में दूसरे दिन भी दर्शकों का साथ मिल रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिव्यू भी शेयर कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- फिल्म पैसा वसूल है। स्टोरीलाइन ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है। हालांकि थोड़ा दुविधाओं से भी भरी है, लेकिन प्रभास की एक्टिंग से कमाल हुआ और वीएफएक्स भी अच्छे हैं। सुजीत ने मात्र 28 साल की उम्र में अच्छा काम किया है और हम इसे अच्छी फिल्म कह सकते हैं।
साउथ में साहो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे दिन भी लोग मार्निंग से ही सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। वहीं साउथ के जाने-माने निर्देशक मारूति डायरेक्टर ने अपने फैन्स ने गुजारिश की है कि वह साहो को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करें। मारूति के मुबातिक, यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म का फील देती है और फिल्म का सेकेंड हाफ अलग लेवल का है।
साहो फिल्म को लेकर प्रभास के फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। सिनेमाघरों के बाहर टिकट काउंटर पर लंबी लोगों की लंबी लाइन लगी है। इसके अलावा लोग एक-दूसरे पर चढ़कर थियेटर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने साहो को फ्लॉप करार दिया है। वहीं क्रिटिक दयानंद ने तरण की बात पर असहमित जताई है। दयानंद ने लिखा- मैं आपके एक शब्द के साथ भी सहमति नहीं रखता हूं। देश में साहो जबरदस्त फिल्म साबित होगी, जो आपका ध्यान खींचेगी।
एक्शन थ्रिलर और मल्टीस्टारर फिल्म साहो 30 अगस्त को दस हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो चुकी है। देश के कई जगहों पर फिल्म के मॉर्निंग शोज कैंसिल कर दिए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर भारत के कई बड़े सिनेमा चेन्स में लगभग दो हजार प्रिंट्स की लेट डिलीवरी के कारण मॉर्निंग शोज को रद करना पड़ा। यह सिर्फ साहो के हिंदी वर्जन के साथ हुई।
बाहुबली के ऑफिशियल ट्विटर पेज ने साहो के लिए खास तरीके से बधाई दी- आज वर्ल्ड साहो डे है। हम हमारे बाहुबली प्रभास और पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हैं। साहो ब्लॉकबस्टर साबित होने के लिए ऑल द बेस्ट।
रिव्यू पढ़ने वाली जनता को हम बता दें कि प्रभास कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि एक एक एक्शन सीन को शूट करने के लिए फिल्म मेकर्स 75 करोड़ रुपये तक खर्च कर चुके हैं।
साहो का ट्रेलर देखकर ही सुपर एक्साइटेड दिख रही जनता आज जब थिएटर पहुंची तो उनका कहना था। ट्रेलर तो सिर्फ शुरुआत है, असली एक्शन सीन आपको हॉलीवुड फिल्मों जैसा फील कराएंगे।
💙 Positive क्या है :
1 एंट्री सीन जबरदस्त है
2 स्क्रीन प्ले सुपर से भी उपर है
3 विलेन का रोल जान है
4 अबु धाबी का साधु
🔴 Negative क्या है:
1 हिंदी डबिंग बकवास है
2 VFX बहुत कमजोर है
3 सामान्य लोगों के लिए ये मूवी नहीं है
4 न कहानी है न लव केमिस्ट्री
साहो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे प्रभास को हिंदी बेल्ट के फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बताया जा रहा है कि फैंस किसी भी कीमत पर थिएटर पहुंचना चाह रहे हैं। दिल्ली के एक प्रीमियम थिएटर में साहो फिल्म का टिकट 2000 रुपये तक बिक रहा है। वहीं प्रभास के फैनपेज पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें टिकट के लिए लंबी लाइन लगी है।
बाहुबलि स्टार प्रभास की फिल्म साहो (Saaho) आज देशभर में रिलीज हो गई। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई है। हिंदी बेल्ट से ज्यादा इस फिल्म का क्रेज तेलुगु और तमिल फैंस में देखा जा रहा है।
प्रभास की फिल्म साहो की रिलीज को लेकर चर्चा आज सुबह से ही पूरे देश में जोरों से थी। टिकट भी एडवांस बुक थे। लेकिन तमाम सिनेमा घरों में 2K प्रिंट देरी से पहुंचने से कई थिएटरों में मॉर्निंग शो को रद करना पड़ा। ज्यादातर असर उत्तर भारत के हिंदी वर्जन में ही देखने को मिल रहा है।
साहो जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरू के एक आर्टिस्ट ने दावा किया है कि साहो फिल्म का एक पोस्टर साल 2014 में उसके द्वारा बनाई गई आर्टवर्क से चोरी किया गया है। देखें फिल्म का पोस्टर-
कौशिक एलएम लिखते हैं- साहो का दूसरा हाफ- 30-40 मिनट एक्शन से भरपूर है। एक्शन सीन ओवर टॉप है। फिल्म की पूरी लाइमलाइट को प्रभास ले गए हैं।
जहां सोशल मीडिया पर प्रभास के फैन्स को साहो पसंद आ रही है और फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं दूसरी ओर फिल्म क्रिटिक्स और कुछ लोगों ने साहो को नकार दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- इस साल की सबसे खराब फिल्मों में से एक है। प्रभास डल लग रहे हैं और उनका मेकअप खराब है। फिल्म में कई कलाकार हैं और सेंसलेस स्क्रीनप्ले है। इसके जिम्मेदार सुजीत हैं और रिस्क मत लीजिए।
फिल्म समीक्षक सुमित कादेल ने साहो को इस साल की सबसे बड़ी निराशा बताई है। सुमित ने लिखा फिल्म की अच्छी बात साहो की मौजूदगी है। जबकि माइनस- फिल्म में कई किरदारों का होना है, दुविधाभरी कहानी, बोरिंग स्क्रीनप्ले, बहुत ज्यादा एक्शन, और कई खराब गाने, भयानक निर्देशन आप इसे अपने रिस्क में देखें। फिल्म को सुमित ने 2 स्टार्स दिए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक सुभ्रा गुप्ता ने साहो को 5 में से 1.5 स्टार्स दिए हैं। सुभ्रा ने लिखा- आप फिल्म के लिए धड़कनें रोककर एकदम तैयार होते हैं, लेकिन साहो आखिरकार फ्लॉप का रूख ले लेती है।
साहो की ओपनिंग डे बॉक्स आफिस कलेक्शन प्रभास की ही फिल्म बाहुबलि का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि पहले दिन कलेक्शन के मामले में ये बाहुबलि से काफी पीछे रह जाएगी। हालांकि उनकी ये पक्की उम्मीद है कि Avengers: Endgame का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो सकती है।
साहो की प्रोडक्शन कंपनी यूटीवी क्रिएशंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें उसने दर्शकों और फैंस से गुजारिश की है कि वो पाइरेसी को सपोर्ट न करें। यहां तक कि अगर कोई करता हुआ दिखे तो दिए हुए नंबर पर जानकारी दें। वैसे तमिलरॉकर्स जैसी साइट अक्सर बड़ी फिल्मों को लीक करने के पीछे लगी रहती हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने प्रभास की साहो को 5 में से 1.5 स्टार्स दिए हैं। साहो के लिए तरण ने लिखा- टैलेंट को बर्बाद किया, बड़ा पैसा और अवसर.. कमजोर कहानी, कंफ्यूजिंग स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन कमजोर।
फैन्स बाहुबली के बाद प्रभास की बड़ी रिलीज साहो को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। फैन्स के अलावा साउथ एक्टर्स भी साहो को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक्टर सुशांत ने साहो की सफलता की बधाई दी है।
बाहुबली के ऑफिशियल ट्विटर पेज ने लिखा- आज वर्ल्ड साहो डे है। हम हमारे बाहुबली प्रभास और पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हैं। साहो ब्लॉकबस्टर साबित होने के लिए ऑल द बेस्ट।