Saaho New Poster: एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साहो’ का पोस्टर आज रिलीज किया गया। फिल्म में काम कर रहे दोनों ही कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसे साझा किया। फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। टॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुके निर्देशक सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘साहो’ में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रौफ, मंदिरा बेदी भी अहम भूमिका में हैं।
इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा है, ‘डार्लिंग्स, वी आर कमिंग टू गेट यू ऑन 30 अगस्त 2019 बी रेडी’ तो वहीं श्रद्धा कपूर ने लिखा है कि बकल अप, वी आर कमिंग टू यू ऑन 30 अगस्त। साहो रिलीजिंग वर्ल्डवाईड ऑन 30.08.2019। श्रद्धा-प्रभास की नई जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, पोस्टर साझा करने के तुरंत बाद ही फैंस ने कमेंट्स की बारिश कर दी। उनका कहना है कि वो मूवी के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म साहो से एक्टर प्रभास हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, प्रभास की पिछली फिल्म बाहुबली को हिंदी में डब किया गया था। फिल्म में फीमेल लीड रोल में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी इस फिल्म को शॉट किया गया है। टॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रद्धा की यह डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें प्रभास ने पुलिस वाले की भूमिका निभाई है।
बता दें कि पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी पर अब 30 अगस्त को इसे रिलीज किया जाएगा। प्रोड्यूसर्स के स्पोकपर्सन ने बताया कि हम दर्शकों को बेस्ट देना चाहते हैं जिसके लिए थोड़ा और समय लगेगा। हम फिल्म की क्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते। बता दें कि 15 अगस्त को दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आएंगी जिसमें अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहिम की बाटला हाउस शामिल है।