Saaho Movie Review : प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साहो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। प्रभास के फैन्स की फिल्म को लेकर जहां दीवानगी देखने को मिल रही है। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स ने फ्लॉप करार दिया है। साहो को बेकार बताने की लिस्ट में अब एक बॉलीवुड एक्टर का भी नाम शामिल हो गया है। अभिनेता ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दिया है।
एक्टर केआरके (कमाल राशिद खान) ने ‘साहो’ को नींद गोली बताने हुए 400 करोड़ रुपए की बर्बादी बताई है। केआरके ने एक ट्वीट में लिखा- ”एक घंटा बीत गया है और साहो नींद की गोली है।” वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा- ”इंटरवेल हो गया है और अभी तक न कोई एक्शन और न ही कोई कहानी दिखाई गई है। केवल कॉमेडी वो भी फोर्सफुल कॉमेडी। यह हाईवोल्टेज टॉर्चर केवल स्क्रीन्स के दर्शक एन्जॉय कर रहे हैं। जो कहेंगे कि यार खतरनाक फिल्म है। यह 400 करोड़ रुपए की बर्बादी करना है।”
‘साहो’ को क्रिटिक्स ने इस कारण बताया फ्लॉप, भड़क उठे प्रभास के फैन्स
एक्टर ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर साहो का रिव्यू दिया। एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा- ”मैंने साहो को देखने के दौरान 3 घंटे का हाईवोल्टेज टॉर्चर बर्दाश्त किया। मैं स्थिति में नहीं हूं कि वीडियो रिव्यू रिकॉर्ड कर सकूं। हालांकि मैं अपने फैन्स और फॉलोवर्स के लिए करूंगा।”
बता दें कि सुजीत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘साहो’ में प्रभास और श्रद्धा के अलावा मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म हिंदी भाषा में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही है।