Saaho Box Office Collection: सुजीत की फिल्म ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। क्रिटिक्स के निगेटिव रिव्यूज मिलने के बाद भी साहो को बॉक्स ऑफिस पर रोक पाना संभव नहीं है। तेलुगू, हिंदी, मलयालम और तमिल भाषा में रिलीज हुई साहो रिलीज के पहले दिन से ही कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 68 करोड़ की कमाई कर कई बड़ी फिल्मों के इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। साहो अबतक की बेस्ट ओपनर साबित हुई है।

जानिए अन्य फिल्मों की ओपनिंग डे पर कमाई-

अवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame): Rs 53.10 करोड़
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan): Rs 52.25 करोड़
हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year): Rs 44.97 करोड़
भारत (Bharat): Rs 42.30 करोड़
प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo): Rs 40.35 करोड़
सुल्तान (Sultan): Rs 36.54 करोड़
धूम 3 (Dhoom 3): Rs 36.22 करोड़
संजू (Sanju): Rs 34.75 करोड़
टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai): Rs 34.10 करोड़
चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express): Rs 33.12 करोड़

इसके अलावा साहो साल 2019 की भी बेस्ट ओपनर साबित हुई है। प्रभास की साहो ने सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन और रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स की फिल्मों को मात दी है। जानिए साल 2019 में रिलीज हुई किन फिल्मों को साहो ने दी मात-

अवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame): Rs 53.10 crore
भारत (Bharat): Rs 42.30 करोड़
मिशन मंगल (Mission Mangal): Rs 29.16 crore
कलंक (Kalank): Rs 21.60 crore
केसरी (Kesari):Rs 21.06 crore
गली बॉय (Gully Boy): Rs 19.40 crore

बता दें कि साहो ने पहले दिन 130 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 205 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और नील नितिन मुकेश समेत अन्य सितारे भी हैं।