Saaho Box Office Collection Day 8: ‘साहो’ वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए के बिजनेस के साथ ही साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। प्रभास-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘साहो’ सभी भाषाओं (हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम) में ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म ने हिंदी वर्जन में शानदार कमाई करते हुए पहले वीक में ही 116 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म साल की चौथी फर्स्ट वीक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। हालांकि प्रभास, सलमान खान, अक्षय और शाहिद को पछाड़ नहीं पाए हैं।

30 अगस्त यानि ओपनिंग डे पर साहो ने 24 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की थी। वहीं ओपनिंग वीकेंड में हिंदी वर्जन में शनिवार को फिल्म ने 25 करोड़ 20 लाख, रविवार को 29 करोड़ 48 लाख रुपए का कारोबार किया था। फिल्म की कमाई में सोमवार (2 सितंबर) को थोड़ी गिरावट हुई और फिल्म ने 14 करोड़ 20 लाख रुपए का कलेक्शन किया। मंगलवार (3 सितंबर) को फिल्म ने 9 करोड़ 10 लाख और बुधवार (4 सितंबर) को 6 करोड़ 90 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने पहले वीक के आखिरी दिन (5 सितंबर) 6 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 6 सितंबर को 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। ऐसे में फिल्म ने करीब 120 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

‘साहो’ साल 2019 की हिंदी भाषा की पहले वीक में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। सलमान खान की ‘भारत’ ने फर्स्ट वीक में 180 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ ने 134 करोड़ 42 लाख और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ ने 8 दिनों में 128 करोड़ 16 लाख रुपए की कमाई की थी।

निगेटिव रिव्यूज के बाद भी प्रभास की ‘साहो’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को फ्लॉप करार दिया था। तरण के मुताबिक, फिल्म की कहानी उलझी, डायरेक्शन कमजोर और स्क्रीनप्ले खराब है।