Saaho Box Office Collection Day 6: प्रभास की ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने साउथ के अलावा नॉर्थ बेल्ट में भी कमाई के झंडे गाड़े हैं। हिंदी भाषा में फिल्म ने महज पांच दिनों में 102 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। माना जा रहा है कि ‘साहो’ ने छठवें दिन करीब 7 करोड़ रुपए की कमाई (हिंदी) की है। ऐसे में फिल्म का अबतक का कलेक्शन 110 करोड़ रुपए के पार हो गया है। 30 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ 40 लाख, दूसरे दिन (31 अगस्त) 25 करोड़ 20 लाख, तीसरे दिन (1 सितंबर) 29 करोड़ 48 लाख रुपए, चौथे दिन (2 सितंबर) फिल्म ने 14 करोड़ 20 लाख और पांचवें दिन (3 सितंबर) फिल्म ने 9 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
फिल्म हिंदी भाषा के अलावा मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषा में भी अच्छी कमाई कर रही है। चेन्नई, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात यह है कि फिल्म भारत के अलावा विदेशी मार्केट में भी अपना कब्जा बनाए हुए है। फिल्म ने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 330 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर लिया है। छठवें दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म 350 करोड़ के पार निकल गई है। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने एक ट्वीट में लिखा था कि साहो की कमाई को लेकर मेकर्स गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं । वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि मेकर्स की ओर से जारी किये गए नंबर बिल्कुल सही हैं। मेकर्स अपनी बात सही साबित करने ऐसी बातें फैला रहे हैं। दरअसल साहो को क्रिटिक्स के निगेटिव रिव्यूज मिले हैं।
साहो को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- मैं आज एक बात कहना चाहता हूं कि जो लोग बोल रहे हैं कि फिल्म में कोई कहानी नहीं है और रिव्यूज भी खराब दे रहे हैं। मैं यही कहूंगा कि क्या फिल्म है, सभी कास्ट ने अच्छा काम किया है।
साहो नॉर्थ के अलावा साउथ में भी अपना जलवा बिखेर रही है। फिल्म ने नॉर्थ में 130 करोड़ से ज्यादा और आंध्र प्रदेश में 110 करोड़ से ज्यादा, कर्नाटक में 45 करोड़ से अधिक का ओवरसीज कलेक्शन किया है।
प्रभास की साहो को सोशल मीडिया पर पब्लिक का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म का एक्शन देखकर उनका मन नहीं भर रहा है। ऐसे में वह फिल्म को कई बार देख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को यूएसए और कनाड़ा में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
साहो फिल्म के प्रोड्क्शन हाउस के मुताबिक फिल्म ने 6 दिनों में 350 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने लिखा-सच हर्ट करता है। साहो के डिस्ट्रीब्यूटर्स को लॉस हुआ है। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 280-290 करोड़ रुपए के आसपास रहा है। फिल्म फ्लॉप है।
साहो को हिंदी भाषा में एडवांस बुकिंग भी मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की सातवें दिन की एडवांस बुकिंग 1 करोड़ 36 लाख रुपए की है।
एक्शन और थ्रिलर फिल्म साहो का जलवा इटली के बॉक्स ऑफिस पर भी बरकरार है। फिल्म ने इटली में पहले वीकेंड में 2 लाख 20 हजार रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई जारी रहेगी।
जाने-माने वकील प्रशांत पटेल लिखते हैं- साहो को फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से आलोचनाएं मिलीं। जबकि फिल्म ने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सुजीत और प्रभास की हर फिल्म कमाल करती है।
प्रभास की साहो ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए हुए है। फिल्म ने ऑस्ट्रेलियाई मार्केट में छह दिनों में 10,443 USD ( 7 लाख 50 हजार) का कलेक्शन कर लिया है।