Saaho Movie Box Office Collection Day 1: प्रभास-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं। फिल्म को सोशल मीडिया और बॉक्स ऑफिस पर मिल रहे रिस्पॉन्स को देखने के बाद ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी। ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर के मुताबिक, एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘साहो’ पहले दिन सभी भाषाओं में 60-70 रुपए के करीब कमाई कर सकती है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शुरूआती रिस्पॉन्स को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि साहो अबतक की बेस्ट ओपनर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (52.25 करोड़), ‘अवेंजर्स एंडगेम’ (53 करोड़), ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (44.97 करोड़) और ‘भारत’ (42.30 करोड) की भी मात दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो की एडवांस बुकिंग को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म के प्री-रिलीज ट्रेंड ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है। कहा जा रहा है कि नॉन-फेस्टिव और नॉन-हॉलीडे रिलीज ‘साहो’ यदि ओपनिंग पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है तो यह रिकॉर्ड होगा।

Saaho Movie Review, Rating LIVE Updates:

Live Blog

Saaho Movie Box Office Collection: 'साहो' से जुड़े पढ़ें लाइव अपडेट्स

07:22 (IST)31 Aug 2019
क्या साहो ने पहले दिन की 100 करोड़ की कमाई?

साहो की दुनिया भर में कमाई पहले दिन यानी शुक्रवार को 100 करोड़ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन शनिवार को जोकि वीकेंड का पहला दिन है, सिनेमाघरों में सिर्फ 50 प्रतिशत सीटें ही फुल बताई जा रहीं हैं।

22:35 (IST)30 Aug 2019
कलेक्शन में एडवांस बुकिंग का काफी रहा योगदान

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मॉर्निंग शोज़ में साहो के पहले दिन के कलेक्शंस को बढ़ाने में एडवांस बुकिंग का भी काफ़ी योगदान रहा। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो साहो ने 8.50 करोड़ रुपये टिकटों की एडवांस बुकिंग से ही जुटा लिए। 

20:53 (IST)30 Aug 2019
सबको रास नहीं आ रही साहो की कहानी

जहां कुछ फैंस  'साहो' को दमदार मूवी बता रहे हैं वहीं कुछ फिल्म समीक्षकों को साहो रास नहीं आई। यहां तक कि फिल्म समीक्षकों ने 'साहो' को एक या दो स्टार ही दिए हैं। कमजोर कहानी को लेकर सोशस मीडिया पर मीम्स भी बने हैं।

20:05 (IST)30 Aug 2019
प्रभास की साहो को मिली बेहतरीन शुरुआत, वीकेंड होगा खास

फिल्म क्रिटिक सुमित कादेल ने सोशल मीडिया पर आज बताया कि साहो की ओपनिंग काफी शानदार हुई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 90—95 प्रतिशत तक थिएटर फुल थे। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक 50—60 प्रतिशत और उत्तर भारत के हिंदी बेल्ट में 40 प्रतिशत ही सिनेमा हॉल बुक रहे। असली जंग शनिवार और रविवार को होगी उसी से पता चलेगा कि मूवी कितना बिजनेस करेगी।

17:10 (IST)30 Aug 2019
साहो की टिकट के लिए लंबी लाइन, 70 करोड़ पहले दिन कमाई का अनुमान

साहो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे प्रभास को हिंदी बेल्ट के फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बताया जा रहा है कि फैंस किसी भी कीमत पर थिएटर पहुंचना चाह रहे हैं। दिल्ली के एक प्रीमियम थिएटर में साहो फिल्म का टिकट 2000 रुपये तक बिक रहा है। वहीं प्रभास के फैनपेज पर एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें टिकट के लिए लंबी लाइन लगी है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो ये पहले दिन 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है। हालांकि ये बाहुबली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।

16:46 (IST)30 Aug 2019
साहो तोड़ देगी एवेंजर्स का रिकार्ड पर बाहुबली से आगे नहीं निकल पाएगी

फिल्म ट्रेडर्स ने साहो को लेकर अनुमान जताया है कि ये फिल्म ओपनिंग डे की कमाई के रिकॉर्ड में एवेंजर्स को तो पीछे छोड़ देगी लेकिन बाहुबली से आगे नहीं निकल पाएगी। आज सुबह पूरी दुनिया में रिलीज हुई फिल्म चार भाषाओं में पब्लिक के बीच है। रिपोर्ट्स आ रही है कि आज सुबह थिएटरों के 60 प्रतिशत सीटें ही फुल थीं। हालांकि साउथ में इस फिल्म को लेकर क्रेज जबरदस्त था। वहां के कई सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का भी बोर्ड देखने को मिला।

11:36 (IST)30 Aug 2019
क्या तमिलरॉकर्स पर लीक हो जाएगी साहो?

जहां साहो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार कमाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर फिल्म पर पाइरेसी का साया मंडराने लगा है। ऐसी चर्चा है कि फिल्म साहो पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक हो सकती है। फिल्म की लीक से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है।

11:07 (IST)30 Aug 2019
वर्ल्ड वाइड अच्छी शुरूआत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहो की हिंदी शोज के मार्निंग से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइड अच्छी शुरूआत की है।

10:44 (IST)30 Aug 2019
30 मिनट के क्लाईमैक्स ने जीता दर्शकों का दिल

विनयपेन्नास्वामी ने साहो को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा- साहो के लिए केवल एक शब्द ब्लॉकबस्टर। 28 साल के सुजीत को सलाम। भारतीय स्क्रीन्स पर बेस्ट एक्शन फिल्म। विजुअल आपकी सांसे रोक देते हैं। फिल्म में ट्विस्ट एंड टर्न्स भी हैं। 30 मिनट का क्लाईमैक्स कमाल का है।

10:14 (IST)30 Aug 2019
साउथ में फिल्म देखने की इच्छा जता रहे लोग

फिल्म क्रिटिक रोहित जयसवाल लिखते हैं- उनकी इच्छा है कि वह अभी आंध्र प्रदेश या फिर तमिलनाडु में होते। वह फिल्म को वहां पर देखना चाहते हैं। धमाकेदार ऑडियंस के साथ।

09:56 (IST)30 Aug 2019
क्या बनेगी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म?

ट्रेड पंडितों ने बाहुबली-2 के बाद साहो को प्रभास की दूसरी बड़ी फिल्म बताया है। ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर के मुताबिक, साहो से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। फिल्म का बज देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो सकती है।

09:35 (IST)30 Aug 2019
अलग-अलग भाषाओं में कमाई

साहो फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म की कमाई को लेकर गिरिश जौहर का अनुमान है कि हिंदी भाषा में फिल्म पहले दिन 15-20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं तेलुगू भाषा में 10 और मलयालम भाषा में 5 करोड़ रुपए की कमाई का अनुमान लगाया गया है।

09:31 (IST)30 Aug 2019
हाउस फुल

साहो के मॉर्निंग शोज को हैदराबाद में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस शहर के ज्यादातर सिनेमाघरों में हाउसफुल का बैनर लगाकर टिकट खिड़की को बंद कर दिया है। प्रभास और श्रद्धा की फिल्म को लोग मेगा ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।

09:16 (IST)30 Aug 2019
बॉक्स ऑफिस पर जलवा

गिरिश जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में कहा, साहो को लेकर उम्मीदें कुछ ज्यादा हैं। खासतौर पर साउथ में कुछ ज्यादा ही लोग उतावले हैं। दरअसल साउथ के प्रभास मेगास्टार हैं। बाहुबली की हिट का क्रेडिट भी प्रभास को ही जाता है। शुरूआती रूझानों को देखने से लगता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत करेगी।