साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘सागर’ डायरेक्टर रमेश सिप्पी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस मूवी में ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया और कमल हासन समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए थे। इस मूवी में एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बाद वापसी की थी। डिंपल कपाड़िया 70-80 के दशक में बड़ी स्टार्स में से एक थीं। उन्होंने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी के बाद कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।  

इसके बाद उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ से वापसी की और उस समय एक्ट्रेस की उम्र महज 25 साल थी। निर्माताओं ने फिल्म में उनके पहले हीरो ऋषि कपूर को उनके प्रेमी की भूमिका में लेने का फैसला किया। ‘शोले’ बनाने वाले निर्देशक सिप्पी ने अमर उजाला को बताया था कि फिल्म में डिंपल और ऋषि को साथ में लेने का विचार जावेद अख्तर का था। फिर इस प्रेम कहानी में कमल हासन को भी लिया गया। हालांकि, ऐसा कहा जाता है कि राजेश खन्ना से शादी के बाद डिंपल को फिल्मों में कास्ट करना कोई आसान काम नहीं था।

Monali Thakur Hospitalized: लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत, सांस फूलने पर पहुंचाया गया अस्पताल

लेनी पड़ती थी राजेश खन्ना की इजाजत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय की कई डिटेल्स बताती हैं कि निर्माताओं को उन्हें (डिंपल कपाड़िया) किसी फिल्म में कास्ट करने से पहले उनके पति राजेश खन्ना से अनुमति लेनी पड़ती थी। यहां तक कि राज कपूर की बुक ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में भी एक किस्सा शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया कि राज कपूर सुपरस्टार राजेश खन्ना के आगे नतमस्तक हो गए थे, ताकि एक्टर डिंपल को ‘बॉबी’ के बचे हुए हिस्सों की शूटिंग करने की अनुमति दे सकें, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनकी शादी हो गई थी।

‘सागर’ में काम करने से पहले ऋषि कपूर ने भी खुद राजेश खन्ना से पूछा था कि क्या डिंपल के साथ काम करना उनके लिए ठीक रहेगा, जिस पर राजेश ने जवाब दिया कि अगर ऋषि फिल्म नहीं करेंगे, तो कोई और करेगा। उस दौरान रमेश सिप्पी ने यह भी सुना था कि डिंपल ने पहले कुछ फिल्मों में अभिनय करने का वादा किया और बाद उन्हें छोड़ दिया था।

‘सागर’ हिंदी सिनेमा के सबसे बुरे दशक यानी 1980 के बीच में रिलीज हुई थी। 3.2 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में सिप्पी ने अपना सबकुछ झोंक दिया था। रमेश, जिन्होंने तब तक हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ बनाई थी, 1975 के बाद से कोई हिट नहीं हुई थी। उन्होंने ‘शान’ और ‘शक्ति’ जैसी फिल्में बनाई थीं, लेकिन ‘शोले’ के सामने सब कुछ फीका था। ‘सागर’ रमेश के लिए कुछ नया बनाने का एक और मौका था, कुछ ऐसा जो यह साबित करता कि ‘शोले’ के अलावा भी उनमें कुछ और है।

वहीं, दूसरी तरफ ऋषि और डिंपल के फिर एक साथ आने पर गॉसिप तेज ही गई थीं। यहां तक कि मूवी में एक किसिंग सीन था, जिसके बारे में ऋषि कपूर ने अपनी पत्नी नीतू कपूर तक को नहीं बताया था। नीतू को इसके बारे में प्रीमियर की रात ही पता चला, जब एक्ट्रेस ने खुद इसे नहीं देखा था। यहां तक कि ऋषि कपूर ने यह शेयर किया था कि ‘सागर’ में जब एक्टर ने डिंपल के साथ काम किया था, तो डिंपल ने नीतू को धमकाया था और इसका कुछ हिस्सा तब उपजा था, जब डिंपल एक दोस्त से ज्यादा थीं।

‘बॉबी’ के निर्माण के समय कुछ मैगजीन में यह चलता था कि ऋषि और डिंपल का रिश्ता कुछ अलग है। दोनों के बीच रोमांस पनप रहा था। यहां तक कि डिंपल ने ऋषि कपूर की एक अंगूठी पहन रखी थी, जो राजेश खन्ना ने उस समय समुद्र में फेंक दिया जब उन्होंने डिंपल को प्रपोज किया था। 

‘मेरी जिंदगी बदल गई’, सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटोवाले को एक्टर ने दिए पैसे, इस वादे की वजह से नहीं हुआ धनराशि का खुलासा