अक्षय कुमार की फिल्‍म Rustom बॉक्‍स ऑफिस पर खूब दर्शक बटोर रही है। अपनी पिछली फिल्‍मों एयरलिफ्ट और हाउसफुल 3 की तरह अक्षय इस बार भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहे हैं। फिल्‍म को रिलीज हुए अभी दो दिन हुए हैं और ट्रेड एनालिस्‍ट्स अभी से इस कोर्ट-रूम ड्रामा फिल्‍म के 100 करोड़ से ज्‍यादा के कलेक्‍शन की बात कह रहे हैं। रिलीज के एक दिन बाद, रुस्‍तम ने बॉक्‍स ऑफिस पर 14.11 करोड़ रुपए बटोरे हैं, जो कि 2016 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग है। दूसरा दिन शनिवार होने की वजह से फिल्‍म की कमाई में और बढ़ोत्‍तरी होने की उम्‍मीद है और टिकट बिक्री से 15-20 करोड़ रुपए जुटाने की संभावना जताई जा रही है। ट्रेड एनालिस्‍ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, ”#Rustom की धमाकेदार शुरुआत, बाकी फिल्‍मों से बड़े मार्जिन से आगे। 2016 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग… शुक्रवार को कमाए 14.11 करोड़।” फिल्‍म खाड़ी देशों में भी अच्‍छी कमाई कर रही है। ”#Rustom यूएई और मध्‍य एश‍िया में कमाल परफॉर्म कर रही है। गुरुवार को 1 मिलियन, शुक्रवार को 1.3 मिलियन, कुल कमाई- 2.3 मिलियन (4.19 करोड़ रुपए)।”

इस साल अक्षय कुमार की बल्‍ले-बल्‍ले रही है। साल की पांच सबसे ज्‍यादा आेपनिंग करने वाली फिल्‍मों में से दो अक्षय कुमार की हैं। एक ओर जहां हाउसफुल 3 ने पहले दिन 15.21 करोड़ कमाए थे, वहीं एयरलिफ्ट की पहले दिन की कमाई 12.35 करोड़ रुपए रही थी। दोनों फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का काराेबार किया था।
रुस्‍तम को टीनू सुरेश देसाई ने निर्देशित किया है और इसमें इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्‍ता ने भी अभिनय किया है। फिल्‍में अक्षय ने नेवी कमांडर की भूमिका निभाई है जिसपर अपनी पत्‍नी के प्रेमी को मारने का आरोप है। यह फिल्‍म में 50 के दशक में देश को हिलाकर रख देने वाली मशहूर केएम नानावटी केस पर आधारित है।

READ ALSO: अगर दुनिया में इकलौती लड़की बचीं आलिया भट्ट तो बनेंगी इस एक्‍टर के बच्‍चे की मां

रुस्‍तम 12 अगस्‍त को भारत के 2,317 सिनेमाघरों, और 550 से ज्‍यादा विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।