रूस में जन्मी 10 साल की क्रिस्टीना पिमेनोवा को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की का खिताब दिया गया है। क्रिस्टीना की उपलब्धि को देखते हुए अमेरिकन कंपनी एलए मॉडल्स ने उसके साथ एक बड़ा समझौता किया है। एलए मॉडल्स ने क्रिस्टीना को युवाओं के लिए तैयार होनेवाले ड्रेस के लिए सेलेक्ट किया है।

क्रिस्टीना बहुत कम उम्र से ही मॉडलिंग और रैंप वॉक कर सोशल मीडिया में छाई हुई है। इसके अलावा फेसबुक पर अपनी तस्वीरों के ऊपर अपने कमेंट्स को लेकर भी क्रिस्टीना अक्सर चर्चा में रहती है। क्रिस्टीना के 20 लाख से ज्यादा फेसबुक पर और 10 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर हैं।