TV Adda: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी में टॉप पर बना रहता है। इस शो में रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं। शो में रूपाली गांगुली के साथ मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाते थे, मगर शो से एक-एक करके कई सितारों ने अलविदा कह दिया। जब भी कोई कलाकार शो छोड़ता है तो रूपाली गांगुली पर पहली उंगली उठती है। अफवाहें सामने आती हैं कि रूपाली की लोगों से नहीं बनती है। इस बारे में एक्टर रुशद राणा से पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं।
मुझे नहीं लगता वो इस हद तक गिर जाएंगी- रुशद राणा
कभी अनुपमा शो का हिस्सा रह चुके रुशद राणा हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में शामिल हुए। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलकर इस बारे में बात की। रुशद ने कहा कि उनका रूपाली गांगुली और राजन शाही दोनों से ही अच्छा रिश्ता है। रुशद राणा ने कहा, ‘रूपाली एक शानदार को-एक्ट्रेस रही हैं। वो अपने काम में जान डाल देती हैं। मुझे नहीं लगता वो इस हद तक जाएंगी। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, मदालसा के साथ क्या हुआ है या किसी और के साथ क्या हुआ है, मुझे नहीं पता।’
रुशद राणा ने ‘अनुपमा’ को क्यों कहा अलविदा?
जब रुशद से पूछा गया कि उन्होंने अनुपमा शो क्यों छोड़ा तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा बल्कि शो से उनका किरदार खत्म हो गया। उन्होंने ये भी कहा कि वो राजन शाही के साथ दोबारा काम करना चाहते हैं।
शहजादा धामी को लेकर रुशद राणा ने कही ये बात
इस दौरान उनसे शहजादा धामी के बारे में भी पूछा गया जिन्हें राजन शाही ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से बाहर कर दिया था। शहजादा बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। रुशद ने कहा कि मैं इतने साल से काम कर रहा हूं मुझसे कभी किसी ने गलत व्यवहार नहीं किया, मेरे शुरुआती दिनों में भी ऐसा नहीं हुआ है। तो जैसा आपका व्यवहार होता है सामने वाले का व्यवहार उसी पर निर्भर करता है। हो सकता है शहजादा की गलती हो।
बात करें अनुपमा की तो इस सीरियल में 15 साल का लीप आ गया है, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा जैसे सितारों ने शो छोड़ दिया है। वहीं शिवम खजूरिया लीड रोल में एंट्री कर चुके हैं। शिवम को आपने ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित के किरदार में देखा है। हालांकि बाद में वो शो से अलग हो गए और उनकी जगह रोमित राज ने ले ली है।