Rupali Ganguly Stepdaughter Esha Verma: रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह काफी समय से ‘अनुपमा’ को लेकर बात करते हुए नजर आ रही हैं और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। अब ईशा ने एक वीडियो शेयर कर अपने पिता अश्विन वर्मा पर निशाना साधा है। ईशा ने इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए अपने पिता पर बचपन में उसका साथ न देने और यहां तक ​​कि उसके मेंटल हेल्थ संघर्षों का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगाया है।

ईशा ने लगाए कई आरोप

ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं अब 26 साल की हो गई हूं, लेकिन वो दर्द और यादें अभी भी मेरे साथ हैं, जो मेरे फ्यूचर और वर्तमान दोनों को प्रभावित कर रही हैं। इन सबके बीच मुझे अपने उत्पीड़कों के खिलाफ खड़ा होना पड़ा है। यहां सिर्फ मैं ही आहत नहीं थी मेरी मां भी आहत थीं।

उन्होंने मुझे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने मुझे छोड़ने, मेरी आलोचना करने और मेरी असुरक्षाओं का फायदा उठाने का विकल्प चुना। उन्होंने मुझसे कभी सार्वजनिक रूप से या व्यक्तिगत रूप से माफी नहीं मांगी। सबसे ज्यादा दुख मेरे अपने पिता की प्रतिक्रिया से हुआ, जब उन्होंने मेरी मेंटल हेल्थ का मजाक उड़ाया। उन्होंने मुझे उन कमेंट्स से नहीं बचाया, जिनका मैंने सामना किया, न ही उन्होंने लाइफ में मुझे कभी प्रोटेक्ट किया।

इसके बाद रूपाली का जिक्र करते हुए ईशा ने कहा कि यह तब और भी दुख देता है जब आपने झूठ बोलकर और किसी और को चोट पहुंचकर अपना करियर बनाया हो। आपको इसके लिए कोई गिल्ट भी नहीं होता। अपने कामों के लिए जिम्मेदारी न लेना और इसे ऐसे नजरअंदाज करना जैसे कुछ हुआ ही न हो। पिछले 24 सालों से मेरी लाइफ में यही आपकी प्रतिक्रिया है।

नहीं है कोई पीआर टीम

वीडियो में ईशा ने आगे बताया कि उन्हें अपनी कहानी सार्वजनिक रूप से शेयर करने के लिए मजबूर होना पड़ा ताकि लोगों की सच्चाई सामने आ सके। मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, मैं अपने लिए बोल रही हूं और अपनी स्टोरी शेयर कर रही हूं। वहीं ईशा ने रूपाली और अश्विन के बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर मैंने किसी को, खासकर अपने छोटे भाई को ठेस पहुंचाई है, तो मैं माफी मांगती हूं।

मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत प्यार है। मुझे उम्मीद है कि पापा तुम्हारे लिए वैसे ही पिता हैं, जैसा वे मेरे और मेरी बहन के लिए नहीं हो सके, लेकिन बात यह है कि मेरा अनुभव अलग था। हम सभी अकेले ही बड़े हुए, आज तक हमारे पास एक साथ एक तस्वीर भी नहीं है।

वहीं, वीडियो के लास्ट में उन्होंने कहा कि मेरे पापा के लिए एक मैसेज, मुझे खेद है कि यह इतना आगे बढ़ गया लेकिन आपने कभी मुझसे माफी नहीं मांगी। न ही आपने मेरी बात सुनी, आपने हमेशा मुझे चुप करा दिया और मैं हमेशा उनके (रूपाली) आसपास असुरक्षित महसूस करती थी। मैंने आपसे खुलकर बात करने की कोशिश की और आपने कभी मेरा पक्ष नहीं लिया।

TV Adda: ‘लगा अब प्रेग्नेंट हो जाउंगी…’, जब शादी और प्रेग्नेंसी को लेकर बोलीं ‘बालिका वधू’ की एक्ट्रेस, ‘लाइफ खत्म हो जाएगी’