टीवी सीरियल अनुपमा में टाइटल किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। ईशा ने आरोप लगाया कि रूपाली गांगुली ने उन्हें और उनकी मां को न सिर्फ मेंटली, इमोशनली बल्कि फिजिकली भी टॉर्चर किया। ये पोस्ट 2020 का था जो अब वायरल हुई। पोस्ट वायरल होने के बाद ईशा ने नया पोस्ट किया और कहा कि वो अपने बयानों पर कायम हैं। अब स्क्रीन को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि रूपाली गांगुली के साथ उनका अनुभव बेहद दर्दनाक रहा है। ईशा 26 साल की हैं और अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती हैं। ईशा ने कहा कि उनके ये दावे कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। ईशा ने यह भी साफ किया कि उनके भाई-बहनों का इससे कोई लेना-देना नहीं है – यह उनकी कहानी और उनकी लड़ाई है।

स्क्रीन से बात करते हुए ईशा ने कहा, “मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरी बहन और भाई इसमें शामिल न हों, यह रूपाली के साथ मेरी लड़ाई है। मेरी बहन का एक अलग अनुभव था और मेरे भाई की लाइफस्टाइल शानदार है, मैं आभारी हूं कि मेरे भाई को दोनों मां और पिता का प्यार मिला।”

‘मेरे पिता का अफेयर चल रहा था’- ईशा वर्मा

ईशा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “मैं दो साल की थी जब अफेयर शुरू हुआ, अश्विन और रूपाली ने अपने इंटरव्यूज में इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा है कि वे एक विज्ञापन के दौरान मिले थे। मेरे पिता इन विज्ञापनों की शूटिंग के लिए भारत जाते थे और एक बार में तीन महीने के लिए बाहर रहते थे। वह कहते थे कि यह काम के लिए है, लेकिन यह उस महिला से मिलने के लिए भी था जिसके साथ उनका अफेयर चल रहा था। उस समय रूपाली कोई बड़ी हस्ती नहीं थीं। मैं सिर्फ रूपाली पर ही नहीं बल्कि अपने पिता पर भी उंगली उठा रही हूँ। यह मुश्किल है क्योंकि एक पिता एक बेटी का पहला प्यार होता है, लेकिन मेरे पिता ने यह गलत साबित कर दिया और वह अंदर से एक बदसूरत इंसान हैं।”

‘रूपाली मेरे पिता से ऑब्सेस्ड थीं’- ईशा वर्मा

अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली पर ईशा ने अपनी मां को पीटने का आरोप लगाया। ईशा ने दावा किया कि रूपाली कभी अश्विन से प्यार नहीं करती थी, बल्कि उनसे ऑबसेस्ड थी। ईशा ने कहा, “रूपाली मेरे पिता से 20 साल छोटी है, मगर वो एडल्ट थीं, वो जानती हैं कि अगर कोई आदमी शादीशुदा है, तो आप उससे दूर रहते हैं, खासकर जब उनके बच्चे होते हैं। ये एक ऑब्सेसन था, प्यार नहीं। वह लगातार उन्हें फोन करती थी, मैसेज भेजती थी और उनके फोन को स्पैम करती थी। जब हम छुट्टियों पर बाहर होते थे, तो वह घर आकर मेरी माँ के बेडरूम में रहने और मेरी माँ के गहने पहनने की हिम्मत करती थी।”

DON’T MISS: ‘जान से मारने की धमकी दी’, रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने लगाए ‘अनुपमा’ पर गंभीर आरोप’, बोलीं- ‘जैसे रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के साथ किया…’

ईशा वर्मा ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि रूपाली ने मुंबई में मेरी माँ को भी मारा। मेरे पिता हमें मेरे दादा-दादी से मिलवाने के लिए लाए थे। रूपाली लगातार मेरे पिता को फोन कर रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया, इसलिए वह घर आकर बाहर चिल्लाने लगी। मेरे दादा-दादी की इज्जत की खातिर, हमने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसके बजाय, रूपाली ने मेरी माँ को मारना शुरू कर दिया और अंग्रेजी और बंगाली में उन्हें गालियाँ देना शुरू कर दिया। मैं उस समय केवल 8 या 9 साल की थी, और मैं डर गई थी। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मुझे चिल्लाना पड़ा और रूपाली को धमकाने के लिए कोई चीज उठानी पड़ी।”

आपको बता दें, ईशा वर्मा की पोस्ट पर उनके पिता या फिर रूपाली गांगुली का कोई स्टेटमेंट नहीं आया है मगर उनके पिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस पर सफाई जरूर दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी पहली शादी टूटने में रूपाली का कोई हाथ नहीं है। यहां पढ़िए जब ईशा वर्मा ने अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को रियल लाइफ की काव्या कहा था।

CineGram: जब नशे की हालत में विद्या बालन के पिता से मिले सलमान खान, सुनाया था उनको ये भक्तिगीत, देखें वीडियो