टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो सीरियल ‘अनुपमा’ में अपने रोल और आए दिन होने वाले ट्विस्ट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे अब वो अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अभिनेत्री को ‘अनुपमा’ के सेट पर कुत्ते ने काट लिया है। ऐसे में अब उन्होंने इस खबर पर गुस्सा निकाला है। मीडिया पोर्टल पर गुस्सा निकालते हुए अभिनेत्री ने इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना’ बताया है। इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने कुत्ते के काटने वाली खबर पर रिएक्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो सेट पर मौजूद डॉग्स को दिखाती हैं और उनका नाम भी बताती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस एक न्यूज आर्टिकल की हेडिंग दिखाती हैं, जिसमें दावा किया गया है कि ‘अनुपमा’ के सेट पर शूटिंग के दौरान रुपाली गांगुली को कुत्ते ने काट लिया है। इसे दिखाते हुए रुपाली ‘गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता’ बताती हैं।
कुत्ते के काटने वाली खबर पर रुपाली गांगुली ने दी सफाई
रुपाली गांगुली आगे कहती हैं कि ये अब तक की सबसे बकवास खबर है। एक्ट्रेस कहती हैं कि आजतक उनके बारे में काफी कुछ लिखा गया है और उस पर उन्होंने जवाब नहीं दिया। क्योंकि उन्हें इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता। रुपाली कहती हैं कि वो अपने काम में रहती हैं और वो अपना काम अच्छी तरह से ही करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि जिसको उनके बारे में जो लिखना है वो लिखे। लेकिन, बेजुबानों को बख्श दिया जाए। वो गुस्सा जाहिर करते हुए कहती हैं कि उनके बारे में लिखा जा रहा है, जो अपनी सफाई में कुछ कह नहीं सकते हैं।
रुपाली ने दी ये नसीहत, मीडिया पर निकाला गुस्सा
रुपाली आगे जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर कहती हैं कि कोई भी जानवर तब तक नहीं काटेगा अगर उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश ना की जाए। एक्ट्रेस ने बताया कि इस फेक न्यूज के बाद उनको अचानक से मैसेज आने लगे और लोग पूछने लगे कि उनको कुत्ते ने काट लिया। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये कहां से, किसके दिमाग की उपज होती है, जो ऐसी स्टोरी लिखकर छाप दी जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ करने से पहले कम से कम कॉल करके पूछना चाहिए और उसे वैरिफाई करना चाहिए। अंत में ‘अनुपमा’ ने मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इंसानों को तो बख्शा नहीं जाता है कम से कम इन बेजुबानों को तो बख्श दिया जाए। रुपाली के वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।