22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या की थी, जिसका बदला भारत ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए लिया। अब पाकिस्तान ने बौखलाकर भारत के कई शहरों में हमला करने का प्रयास किया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने फेल कर दिया। दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है, इसे लेकर मनोरंजन जगत से तमाम रिएक्शन सामने आ रहे हैं। केआरके, कुमार विश्वास, रणवीर सिंह समेत कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं। इसी बीच टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने पीएम मोदी से अपील की है कि पाकिस्तानियों को नष्ट कर दें।
Operation Sindoor LIVE Updates
रूपाली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, “बहुत हो गया, मोदी जी इन्हें पूरी तरह खत्म कर दीजिए।” रुपाली की पोस्ट पर तमाम लोगों ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान ये डिजर्व करता है। ये कायर नागरिकों पर हमला कर रहे हैं। औकात दिखाने का वक्त आ गया है इनको।” दूसरे यूजर ने लिखा, “जय हिंद जय भारत, मोदी जी ने साबित कर दिया कि कोओई इंडिया को छू भी नहीं सकता और अगर छुएगा तो यही होगा। बहुत अच्छा किया इंडियन आर्मी को सलाम है।”
रुपली गांगुली के अलावा केआरके ने भी कई ट्वीट किए हैं। एक में उन्होंने लिखा, “अगर बॉर्डर पर जाकर वॉर करने की नौबत आए तो मैं तैयार हूं। जय हिंद, वंदे मातरम।”
बता दें कि इनके अलावा तमाम सेलेब्स ऑपरेशन सिंदूर और इस वॉर को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं। रणवीर सिंह ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छोड़े तो फिर हम छोड़ते नहीं।”