Rupali Ganguly On Esha Verma: छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इस बार काफी चर्चा में रही हैं। फिर चाहें वह अपने को-स्टार की वजह से हो या अपनी सौतेली बेटी की वजह से। दरअसल, कुछ समय पहले ‘अनुपमा’ की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि उनकी वजह से उनके माता-पिता का रिश्ता टूटा। वहीं, उन पर मेंटली, इमोशनली और फिजिकली टॉर्चर करने का आरोप लगाया।

हालांकि, ईशा वर्मा के इन आरोपों पर एक्ट्रेस ने अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया था, बल्कि सीधा अपनी सौतेली बेटी को 50 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेज दिया। अब इस मुद्दे पर पहली बार रूपाली गांगुली ने खुलकर बात की है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इस पर क्या कहा है।

‘खेत खलिहान में…, शादी से पहले सारी सिक्योरिटी छोड़कर राघव चड्ढा से मिलने जाती थीं परिणीति चोपड़ा, ऐसे हुई थी दोनों की पहली मीटिंग

अच्छे कर्म करने में करती हूं विश्वास

दरअसल, रूपाली गांगुली हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनीं, जहां उनसे सवाल किया गया कि अभी आपकी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ कंट्रोवर्सी चल रही थी, क्या इससे आपको फर्क पड़ता है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से कहा कि अगर मैं कहूं कि इसका कोई असर नहीं होता, तो यह झूठ होगा। बेशक, इसका असर होता है। हम सभी इंसान हैं, जब लोग मेरी पीठ पीछे भी बुरी बातें कहते हैं, तो दुख होता है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, वे ऐसा करना जारी रखेंगे। मैं अच्छे कर्म करने में विश्वास करती हूं, क्योंकि तब आपके साथ अभी या भविष्य में अच्छी चीजें होंगी। कभी-कभी बुरा दौर आता है और बुरी चीजें होती हैं, लेकिन अच्छाई हमेशा उस पर जीत हासिल करती है।

ईशा ने लगाए थे आरोप

बता दें कि रूपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि ‘अनुपमा’ ने उनकी मां को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया है। उन्होंने यहां तक कहा था कि कैसे रूपाली ने अपने पति अश्विन के वर्मा को कभी भी उनसे कोई संपर्क रखने की अनुमति नहीं दी। ईशा को भेजे गए अपने कानूनी नोटिस में रूपाली ने कुछ दावे भी किए। कानूनी नोटिस में कहा गया है कि ईशा ने एक संवेदनशील मामले में दखल दिया और रूपाली के कैरेक्टर और निजी लाइफ को बदनाम किया।

इंडस्ट्री में आने की दी थी सलाह

इसके आगे कानूनी नोटिस में रूपाली ने यह भी दावा किया था कि जब ईशा इंडिया आई थीं, तो उन्होंने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया था। यहां तक ​​कि ‘अनुपमा’ ने ईशा को उनके और अश्विन के मार्गदर्शन में मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखने का प्रस्ताव दिया था। नोटिस में आगे कहा गया है कि रूपाली ने ईशा के लिए कई फोटोशूट और ऑडिशन की भी व्यवस्था की थी।

‘आई डोंट वॉन्ट टू मैरी एनी पॉलिटिशियन एवर मीम’ पर परिणीति चोपड़ा ने दिया रिएक्शन, बताया क्यों कही थी ये बात