टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अक्सर अपने सीरियल ‘अनुपमा’ को लेकर चर्चा में रहती हैं। शो में कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने के लिए मिलते हैं, जो दर्शकों को हैरान कर देते हैं। इसे लेकर अक्सर एक्ट्रेस हेडलाइन्स में आ जाती हैं लेकिन, पिछले कुछ दिनों से उनका सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ विवाद चल रहा है। ईशा ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद ‘अनुपमा’ फेम रूपाली ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन, उन्होंने सीधा मानहानि का मुकदमा कर दिया और नोटिस भी भेज दिया है, जिसमें 50 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है।

दरअसल, टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उन पर अपने पिता अश्विन के वर्मा के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने का आरोप लगाया है। इस पर रूपाली की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया लेकिन, अब मानहानि का खुलासा उनकी वकील और ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट सना रईस खान ने किया। HT की मानें तो सना रईस खान ने इस पर बात करते हुए कहा था कि उनकी सौतेली बेटी को उसके झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया गया है। सना का मानना है कि रूपाली दिखाने की रणनीति का सपोर्ट नहीं करती हैं। इसलिए, उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए कानूनी कदम उठाया है।

सना ने बताया कि उनकी सौतेली बेटी के आरोपों की वजह से एक्ट्रेस की इमेज खराब हो रही है। ईशा वर्मा के इसके पीछे के उद्देश्य को लेकर सना ने बताया कि वो केवल ‘अनुपमा’ की अभिनेत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। इसकी वजह के वो भावनात्मक रूप से परेशान हुईं और उनकी इमेज भी खराब हुई है।

नोटिस में क्या कहा गया?

HT की रिपोर्ट की मानें तो कानूनी नोटिस में रूपाली गांगुली की वकील ने कहा कि रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर अपने लिए लोगों के कमेंट्स को देखकर काफी हैरान थीं। सना ने कहा कि उनकी मुवक्किल का दावा है कि ईशा ने उनके खिलाफ अपमानजनक शब्द और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इसकी वजह से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। उनके करियर पर भी नेगेटिव प्रभाव पड़ा और इसके बाद काफी पैसों का भी नुकसान उठाना पड़ा है। रूपाली सौतेली बेटी के आरोपों से काफी परेशान थीं। फिर भी उन्होंने अपनी शूटिंग को रोका नहीं।

नोटिस में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कैसे रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा की मदद की थी। उनका फोटोशूट करवाया और ऑडिशन दिलवाए। अपने पति की मदद से उन्होंने इंडस्ट्री में आने का रास्ता बनाया। एक्ट्रेस ने ईशा के इस व्यवहार की आलोचना भी की और कहा कि ऐसी चीजों की उनसे उम्मीद नहीं थी।

YRKKH: ‘जुदाई’ फिल्म से कॉपी किया गया था ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ये सीन, हूबहू नकल करते नजर आई थीं ‘अक्षरा’