Rupali Ganguly Birthday: छोटे पर्दे की बेहतरीन एक्ट्रेसेस का जिक्र किया जाए, तो रूपाली गांगुली का नाम उसमें जरूर शामिल होगा। उन्होंने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक जगह बनाई है। अब वह ‘अनुपमा’ बनकर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। रूपाली आज 5 अप्रैल को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में चलिए हम आपको एक्ट्रेस की लव लाइफ के बारे में बताते हैं, जो किसी फिल्मी स्टोरी से बिल्कुल कम नहीं हैं।
बचपन में ही शुरू कर दी थी एक्टिंग
रूपाली गांगुली आज भले ही इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हो, लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए बचपन से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने सबसे पहले 1985 में सात साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म ‘साहेब’ से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उनकी फिल्म ‘बलिदान’ आई, जो बंगाली मूवी थी, उस समय वह करीब 12 साल की थीं।
फिर उन्होंने 2000 में ‘सुकन्या’ से टेलीविजन पर शुरुआत की और फिर ‘संजीवनी’ और ‘भाभी’, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में भी नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस भी किया है। वह सलमान खान के शो के पहले सीजन में नजर आई थीं। अब वह ‘अनुपमा’ में अनु का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं।
बेहद दिलचस्प है रूपाली की लव स्टोरी
रूपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने साल 2013 में अश्विन वर्मा से शादी की है। अश्विन की यह दूसरी शादी है, लेकिन इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है। एक बार एक्ट्रेस ने रणवीर इलाहाबादिया के इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी सभी के साथ शेयर की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे उनकी अश्विन से मुलाकात हुई।
‘सेट से चले जाते ताकि मैं…’, सायरा बानो ने शेयर किए मनोज कुमार से जुड़े दिलचस्प किस्से
रूपाली गांगुली ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे संघर्ष के दिनों में अश्विन यहां आए थे, जब मैं सब छोड़-छाड़ कर केटरिंग कॉलेज में होटल मैनेजमेंट कर रही थी। तब मुझे एक ऐड करनी की ऑफर आई, जो न्यूयॉर्क लाइफ का था और वो उनके एशियन-इंडियन मार्किट को लीड कर रहे थे। वो यहां ऐड शूट करने आए थे और बाद में पता चला कि वो रहते यूएस में हैं, लेकिन उन्हें भारत से प्यार है। उनको बहाना चाहिए था, यहां आने का।”
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “फिर जब ऐड शूट हो रहे थे, तब वह यहां आए। उस समय मैंने ऐसा सोचा था कि मैं नहीं करूंगी एक्टिंग, वो फेज में थी। फिर उनके प्रोडक्शन में से किसी ने मेरे पापा को फोन किया और मेरे पापा ने कहा कि मिल ले जाकर, कर ले। मैंने कहा ठीक है और उस समय स्ट्रगलिंग टाइम था, उस समय घर में भी हालात ठीक नहीं थे। पापा की भी कुछ फिल्में फ्लॉप हो गई थी, काफी सारी चीजें थी। मुझे याद है, मैं बस लेकर गई थी माहिम में, उनका कुछ रिकॉर्डिंग हो रहा था, तब मिलने गई थी।”
एक्ट्रेस के पति ने किया था फ्लर्ट
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अजीब से कपड़े पहन कर गई थी, मुझे अभी भी याद है और उन्हें भी। तब हम वहां मिले थे और वो क्लाइंट थे और मैं मॉडल थी। ऐड के लिए जब मैं बूढ़ी बनकर आई, लगभग 65 साल की महिला, जिसके बाल सफेद, जिसने सफेद साड़ी पहनी थी और उन्होंने कहा कि मुझे आप जैसे किसी व्यक्ति के साथ बूढ़ा होने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
ये लाइन सुनने के बाद रूपाली ने कहा कि ये तो लाइन मार रहा है। फिर हम लंबे समय तक दोस्त रहे और हम दोनों में से कभी किसी ने किसी को प्रपोज नहीं किया। मैंने उनका 12 साल इंतजार किया, क्योंकि मुझे उन्हीं से शादी करनी थी।”