Rupali Ganguly On Vacation: रूपाली गांगुली छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं और उन्होंने अभी तक कई शो में काम कर फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस नेगेटिव कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले उनके को-स्टार ने बिना उनका नाम लिए ये आरोप लगाए कि वह सेट पर काफी घमंडी हैं और उनकी वजह से कई स्टार्स ने शो छोड़ दिया। इसके बाद उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए।
हालांकि, इन सब पर टीवी की ‘अनुपमा’ ने खुद तो कोई बात नहीं की, लेकिन सौतेली बेटी के गंभीर आरोप लगाने के बाद उन्होंने ईशा पर 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस कर दिया। अब एक बार फिर रूपाली चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वह किसी कंट्रोवर्सी को लेकर नहीं, बल्कि अपने वेकेशन की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अपने पति और बेटे के साथ गोवा गई हैं और उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
वेकेशन पर निकली रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ दिखाई दे रही हैं। पहली तस्वीर में तीनों एक साथ फ्लाइट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘फैमिली’। इसके बाद दूसरी तस्वीर में ‘अनुपमा’ और उनके पति साथ बैठे हैं, वहीं बेटा पीछे वाली सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहा है।
इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने लिखा कि उसे इमर्जेंसी वाली लाइन में बैठने की परमिशन नहीं थी। लास्ट वाली तस्वीर शेयर करते हुए रूपाली ने कैप्शन में लिखा कि मेरे दो दो चश्मे। इसके अलावा एक्ट्रेस के पति ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
महिला ने दी थी रूपाली को गाली
डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन यानी डीकेपी के राउंड टेबल में रूपाली गांगुली ने एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला ने उन्हें बीच बाजार में गाली दी थी, जिसे सुनकर एक्ट्रेस रोने लग गई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस के पिता ने भी उन्हें काफी कुछ कहा। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।