प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण लीड रोल निभाने वाली थीं, मगर अब वो इस फिल्म से बाहर हो चुकी हैं। अब जो लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक इस फिल्म में दीपिका की जगह रुक्मिणी वसंत को लेने की बातचीत चल रही है। रुक्मिणी फिल्म ‘सप्त सागरदाचे एलो’ से मशहूर हुई थीं।

संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बनाई हैं और उनकी अपकमिंग मूवी के लिए फैंस उत्साहित हैं। फिल्म में दीपिका और प्रभास की जोड़ी देखने के लिए भी लोगों में उत्साह था, मगर कल खबर आई कि दीपिका इस फिल्म से बाहर हो गई हैं और अब इस फिल्म में उनकी जगह रुक्मिणी को लेने की चर्चा है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

दीपिका पादुकोण फिल्म से बाहर हुईं तो लोग बहुत हैरान हुए। फैंस ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद दीपिका और प्रभास को दोबारा साथ देखने के लिए उत्साहित थे, मगर खबरें सामने आईं कि दीपिका ने 40 करोड़ फीस के साथ सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट करने की डिमांड की थी, जिससे मेकर्स के साथ उनकी अनबन हो गई। इतना ही नहीं, खबरें तो ये भी थीं कि दीपिका ने फिल्म के प्रॉफिट से भी 1 प्रतिशत मांगा था। मेकर्स की तरफ से एक्ट्रेस को “अनप्रोफेशनल” कहने की बात भी सामने आई थी।

सी-सेक्शन पर कमेंट करके ट्रोल हुए थे सुनील शेट्टी, अब मांगी माफी- सभी औरतों से क्षमा मांगता हूं क्योंकि…

क्या है ‘स्पिरिट’ की कहानी?

‘स्पिरिट’ एक दमदार पुलिस एक्शन मूवी है, जिसमें प्रभास एक पुलिस अफसर के रोल में हैं। वो फिल्म में ड्रग माफिया से लड़ाई करते नजर आएंगे। ये फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है।

स्पिरिट के अलावा प्रभास ‘द राजा साहब’ में भी नजर आने वाले हैं, ये एक रोमांटिक-हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम रोल में हैं।

‘धज्जियां उड़ा दूंगा’, ‘बॉर्डर 2’ के बीच सुनील शेट्टी ने लगाया बेटे अहान की इमेज खराब करने का आरोप- सबको एक्सपोज कर दूंगा

कौन हैं रुक्मिणी वसंत?

रुक्मिणी वसंत की बात करें तो 10 दिसंबर 1996 को बेंगलुरु में पैदा हुईं रुक्मिणी के पिता भारतीय सेना के कर्नल थे। उनका नाम वसंत वेणुगोपाल था और उन्हें देश की सेवा के लिए अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 2007 में जम्मू और कश्मीर के उरी में भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने से भारी हथियारों से लैस घुसपैठियों को रोका था और इसी मुठभेड़ में वे शहीद हुए थे।

रुक्मिणी की मां एक भारतनाट्यम डांसर हैं। वो कर्नाटक युद्ध में शहीद हुए जवानों की विधवाओं की मदद के लिए एक फाउंडेशन भी चलाती हैं। पढ़ाई की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपनी शिक्षा आर्मी स्कूल से की है। एक्टिंग की डिग्री उन्होंने लंदन से ली है। 28 साल की रुक्मिणी प्रभास से 17 साल छोटी हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगू की कई फिल्मों में काम किया है।

मुस्कुराती ‘रसना गर्ल’ की कहानी रुला देगी, बर्थडे पर मां के साथ हुई थी दर्दनाक मौत