टीवी शो ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी रूही का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस रूहानिका धवन (Ruhaanika Dhawan) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक आलीशान घर खरीदा है। वह महज 15 साल ही हैं और उन्होंने मुंबई में करोड़ों का घर खरीदकर अपने पैरेंट्स का नाम रोशन किया है।
रूहानिका को उनके फैंस बधाई दे रहे हैं, तो वहीं अब कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस की मां पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं। अब हाल ही में उनकी मां पर बाल मजदूरी का आरोप लगा है। हालांकि इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन पर काम करने के लिए किसी भी तरह का दवाब नहीं था। यह उनकी मां की सूझबूझ का नतीजा था जो वह यहां तक पहुंच पाई हैं।
रूहानिका की मां पर लगे गंभीर आरोप
दरअसल रूहानिका धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घर की तस्वीरे शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने माता-पिता के आशीर्वाद से नया घर खरीद लिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जिसका खुलासा हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘मैं कभी कमेंट्स नहीं पढ़ती हूं, क्योंकि मैं जानती हूं कि अगर मैं ऐसा करती हूं तो मैं परेशान हो जाउंगी। मैं अपने काम करने को बाल मजदूरी नहीं कहूंगी, क्योंकि मैंने पिछले चार से पांच साल में कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया है। अगर आप मेरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि वीडियो रिकॉर्ड करना मेरा शौक है। मैं ये सब अपने मन से करती हूं। मुझ पर किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं है।’
घर खरीदने में लगे आठ साल
वहीं रूहानिका की मम्मी ने कहा कि हमने यह चीज रातों-रात नहीं की है। इसमें बहुत समय लगा है। मैंने रूहानिका के लिए सही फाइनेंशियल प्लान बनाया। घर खरीदने के लिए पैसे जमा करने में हमें आठ साल का समय लग गया। यहां चाइल्ड लेबर की बात आती ही नहीं है, क्योंकि रूहानिका के लिए मैंने पिछले 4-5 सालों में कोई नया प्रोजेक्ट लिया ही नहीं है।
रूहानिका की नेटवर्थ
बता दें कि रूहानिका काफी समय से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। उन्होंने 3 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था। रुहानिका 2012 में ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ में नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘ये हैं मोहब्बतें’ में काम किया। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 1 मिलियन डॉलर यानी 6.5 करोड़ है। रूहानिका के पास 50 लाख की कीमत ऑडी A4 कार है। एक्ट्रेस बड़े होकर एक्टर और फैशन डिजाइनर बनना चाहती हैं।