बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की ट्विटर पर खिंचाई हो रही है। वजह उनका नया विज्ञापन है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के ताजा विज्ञापन में आमिर और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं। इस विज्ञापन में दोनों परंपराओं को बदलने की बात कर रहे हैं।
क्या है नए विज्ञापन में?
विज्ञापन में आमिर खान और कियारा आडवाणी को एक कपल के तौर पर दिखाया गया है। शादी के बाद प्रचलित परंपरा से उलट दूल्हन की जगह दूल्हा यानी आमिर खान लड़की के घर में गृह प्रवेश करते हैं। विज्ञापन में आगे आमिर कहते हैं कि ‘सदियों से चली आ रही परंपराएं क्यों चलती रहें? हम बैकिंग की हर परंपरा को चुनौती देते हैं’।
अब आमिर खान के इसी ऐड पर घमासान मच गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तमाम लोग आमिर का एक पुराना वीडियो भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक्टर धर्म और परंपराओं पर बात कर रहे हैं।
आमिर खान ने पहले क्या कहा था?
सोशल मीडिया पर आमिर खान का जो पुराना वीडियो साझा किया जा रहा है, वो एक प्रेस कांफ्रेंस का है। जिसमें एक पत्रकार एक्टर से सवाल करता है, ”इरफान खान ने कहा है कि रमजान के दौरान उपवास की जगह खुद के भीतर झांकना चाहिए, कुर्बानी के नाम पर पशुओं की बलि दी जा रही है… इस पर आपका क्या कहना है?।’ इस पर आमिर खान जवाब देते हैं, ”धर्म बेहद निजी मामला है। हर किसी की धर्म को लेकर व्यक्तिगत राय और सोच है। मेरी अपनी राय है, इसलिये मैं किसी की राय पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।”
लोग क्या लिख रहे?
सोशल मीडिया पर लोग आमिर के इन्हीं दो वीडियो की तुलना कर रहे हैं। केके शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ”मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि एयू बैंक कब से सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए जिम्मेदार हो गया है। ऐसे विज्ञापनों के लिए केवल हिंदू धर्म को ही क्यों चुना जाता है?’ एक यूजर ने लिखा कि ”सनातन के स्वघोषित रक्षक बनने में लगे हैं आमिर खान, कभी-कभार अपना भी देख लिया करो भाई।”
रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ”आमिर खान हिंदू धर्म के बारे में ज्ञान देने वाले कौन होते हैं। उनको यदि बदलाव करना है या सुधार करना है तो मुस्लिम धर्म के बारे में करें। रितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ”बॉलीवुड के ये अभिनेता युवाओं को गुमराह करते हैं। आमिर खान मुस्लिम महिलाओं के लिए आवाज क्यों नहीं उठाते?”