टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-16’ में बीते कई दिनों से घमासान मचा हुआ है। रोज हर किसी न किसी बात को लेकर घर के कुछ कंटेस्टेंट के बीच झगड़े हो रहे हैं। जो काफी गंभीर रूप ले लेते हैं। हाल ही में साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच भी ऐसी ही लड़ाई हुई, जो इतनी बढ़ गई कि साजिद ने अपना आपा को दिया और वो गुस्से में अर्चना की ओर बढ़े।

दरअसल इन दिनों बिग बॉस के घर में ऐसे झगड़े हो रहे हैं, जो प्रवोकिंग से शुरू होते हैं और हाथापाई तक पहुंचने वाले होते हैं। अर्चना और साजिद के झगड़े में भी कुछ ऐसा ही हुआ। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि अर्चना-साजिद बाप शब्द को लेकर झड़ग रहे हैं। एक टास्क के बीच साजिद खान अर्चना गौतम को लेकर कहते दिख रहे हैं,’बाहर फेंकी गई है, रोते रोते। नहीं मत निकालो।’

अर्चना की इस बात पर भड़के साजिद
इसपर अर्चना भी करारा जवाब देते हुए कहती है,”ब्लैकमेल करना तो कोई आपसे सीखे।” साजिद कहते हैं,”निकाले जाने वाले लोगों को लगता है कि उनका बाप चलाता है शो।” फिर अर्चना कहती हैं,”मेरे बाप इतने अमीर होते तो वो बिग बॉस को चला सकते। आप अपने पापा को बोल दीजिए ना वही चला लेंगे।” ये सुनते ही साजिद आग बबूला हो जाते हैं।

अर्चना को मारने दौड़े साजिद
ये सुनते ही साजिद खान टास्क को बीच में छोड़कर अर्चना पर भड़क जाते हैं और कहते हैं, “तूने मेरे बाप का नाम लिया, चल उतर। औकात देख अपनी।” अर्चना कहती है,”मेरी मां पर बाद में जाना, अपने बाप पर जा। फाड़कर रख दूंगी। चल निकल।” अर्चना का ये बर्ताव देख साजिद आपा खो देते हैं और उसकी तरफ मारने के लिए बढ़ते हैं। बाकी घरवाले उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।

बता दें इससे पहले शालीन भानोट और एमसी स्टैन में जमकर लड़ाई हुई थी। जिसके बाद सलमान खान ने वीकेंड के वार में उन्हें जमकर लताड़ा। इससे पहले अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच बहस हुई थी, जो इतनी बड़ गई कि अर्चना ने शिव का गला पकड़ लिया था। इसके बाद उन्हें बेघर भी होना पड़ा था। हालांकि दो दिन बाद ही वो वापस आ गई थीं।