सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 14 का खिताब जीतने वालीं टीवी अदाकारा रुबीना दिलैक किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में रुबीना का नाम जरूर शामिल होता है।
रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने लुक्स शेयर करती रहती हैं, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। रुबीना दिलैक ने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट 16 सितंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया था।
जिसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं अब अभिनेत्री ने एक और खुशखबरी शेयर की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके घर एक नहीं बल्कि दो बच्चे आने वाले हैं। रुबीना ने बताया है कि उनकी बहन रोहिणी दिलैक भी प्रेग्नेंट हैं।
रुबीना की बहन भी बनने वाली हैं मां
दरअसल रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बहन रोहिणी के साथ कई फोटोज शेयर की हैं। इसमें उनके साथ उनकी बहन रोहिणी भी नज़र आ रही हैं। इसमें उनकी बहन केक काटते हुए दिखाई दे रही है। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि “हम बहुत खुश हैं। हमारी फैमिली में खुशियां डबल होने वाली हैं। रोहिणी दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं।” अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रुबीना के फैंस भी अब इस गुड न्यूज़ से काफी खुश हैं। फैंस से लेकर टीवी सेलेब्स तक सभी लोग उन्हें मुबारकबाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रुबीना दिलैक के बारे में
बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ की विजेता बनने के बाद से रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में लंबी डेटिंग के बाद सात फेरे लिए थे। शादी के कुछ समय बाद उनके बीच अनबन होने लगी और बात तलाक तक पहुंच गई थी। हालांकि अब कपल के बीच सब कुछ ठीक है। गौरतलब है कि रुबीना का शो ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ भी काफी पॉपुलर हुआ था। इसके अलावा उन्हें पहचान टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ से मिली थी।