टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। कपल जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं। बीते काफी समय से रुबीना की तस्वीरों को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। वहीं बीते शनिवार एक्ट्रेस ने बेबी बंब के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी पुष्टी की थी। अब हाल ही में, रुबीना एक वीडियो के जरिए अपनी इस नई जर्नी, बेबीमून और बहुत सी चीजों के बारे में बात करती नजर आई हैं।
रूबीना ने प्रेग्नेंसी पर खुलकर की बात
दरअसल रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एक व्लॉग शेयर किया है। कपल इन दिनों अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हैं। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में कहा कि “जब से हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया है, हमने तभी वादा किया था कि हम एक साथ दुनिया घूमेंगे। फिर हमने शादी की और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैंने अपने लिए थोड़ा सा समय निकाला है। इसे बेबीमून कह सकते हैं। यहां में रिलैक्स होकर वक्त बिता रही हूं। लाइफ को इस नए चैप्टर को समझने की कोशिश है। क्या-क्या चुनौतियां होने वाली हैं। मैं अभी बस आगे का सोच रही हूं कि और क्या नई संभावनाएं हैं। यह ऐसा समय है, जिसे मैं खुद को देना चाहती थी।”
रुबीना ने आगे कहा कि “कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमने बेहद प्राइवेट रखा है। मैं घबराई हुई हूं और अभिनव पूरी जर्नी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। यह एक मिली जुली प्रतिक्रिया है। मैं यह देखने के लिए उत्साहित और घबराई हुई हूं कि यह नया फेज कैसे सामने आता है, पूरी जर्नी कैसी होने वाली है।”
2018 में की थी कपल ने शादी
बता दें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। एक वक्त था जब दोनों के तलाक की खबरें थीं। इस बात का खुलासा कपल ने बिग बॉस में किया था। जिसे सुनकर फैंस को काफी धक्का लगा था। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते पर काम किया औ दोनों जल्द ही एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।