टीवी की फेमस एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रुबीना दिलैक का नाम जरूर आता है। प्रेगनेंसी पीरियड की वजह से लंबे समय से रुबीना मनोरंजन जगत से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अपनी जुड़वा बेटियों के चलते आए दिन उनका नाम लगातार सुर्खियां बटोरता रहता है।
रुबीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर ही अपनी तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं। रुबीना दिलैक ने एक बार फिर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं जो फैंस का ध्यान खींच रही हैं। एक्ट्रेस अपनी लेटेस्ट तस्वीरें में मोनोकिनी पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
ब्लैक मोनोकिनी में रुबीना दिलैक ने बिखेरा जलवा
बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक ब्लैक कलर की मोनोकिनी में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
मोनोकिनी के साथ रुबीना ने ट्रांसपेरेंट श्रग लिया है। उन्होंने इसके साथ ब्लैक गॉगल्स और बालों में हाई बन बनाया है जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है। एक तस्वीर में वह स्विमिंग पूल में पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को उनके पति अभिनव शुक्ला ने क्लिक की हैं। फोटोज शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में अपने पति के लिए लिखा, “जिस तरह आप मुझे देखते हैं, उससे मुझे प्यार है।”
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
रुबीना दिलैक की तस्वीरें देखकर जहां कुछ लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा कि “वाहियात पहनकर हद पार कर दी।” एक ने लिखा, “आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी मैम।” एक यूजर ने लिखा कि “मैं आपका फैन हूं, लेकिन मुझे यह सब नहीं पसंद है।”
एक यूजर ने लिखा कि “दिल से उतर गई छी।” एक ने लिखा “अपको अनफॉलो करने का समय आ गया है।” एक और ने लिखा, “अटेंशन की भूख लोगों से क्या-क्या कराती है।” एक यूजर ने लिखा “आपकी कोई सेल्फ-रिस्पेक्ट है या नहीं।” एक यूजर ने लिखा “कितनी इज्जत थी इसके लिए हमारे दिल में। बेशरम।” एक ने कहा, “यह उर्फी से कम अश्लील नहीं है। उर्फी खामखा बदनाम है।”