छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रुबीना दिलैक शादी के पांच साल बाद मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही रुबीना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने चाहने वालों के साथ अपने से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं।

इसी बीच अब खबर आई है कि रुबीना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उन पर ‘एंटी हिन्दू’ होने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन सवाल उठते हैं कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि एक्ट्रेस को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल रुबनी दिलैक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिवाली निकल चुकी है। अब पटाखे चलाना बंद कर दें। एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद कई लोग भड़क गए और उन्हें धमकियां देने लगे। इतना ही नहीं कुछ लोग तो एक्ट्रेस के बायकॉट की भी मांग करने लगे। अब रुबीना ने ये सब कमेंट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ट्रोल्स का करारा जवाब दिया है।

रुबीना ने क्या लिखा था

रुबीना दिलैक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘दीवाली बीत चुकी है। पटाखे चलाना बंद कर दीजिए। 10 नवंबर से सुबह 3 बजे तक बिना रुके पटाखे जलाए जा रहे हैं। अब बहुत हो गया…। वायु प्रदूषण तो है ही… ध्वनि प्रदूषण हमारी नींद उड़ा रहा है।’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद से ही उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ‘बीएमडब्ल्यू/ आउडी कार पर्सनल यूज के लिए बंद करो। 365 दिन मजे लेंगी और अब ज्ञान दे रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘एंटी हिंदू प्रोपेगेंडा बंद करो। यह ट्वीट डिलीट करो। हिंदू त्योहारों पर ज्ञान देना बंद करो।’

एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

रुबीना ट्रोल करने वालों के स्क्रीनशॉट अपने ट्वीट पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘हिंदू विरोधी??? क्या सचमुच तुम लोगों का दिमाग खराब है।’ रुबीना के इस पोस्ट पर भी लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। एक्ट्रेस से उनका पोस्ट डिलीट करने की भी मांग की गई। इस पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरे इंस्टाग्राम पर आकर टिप्पणी न करें… यह ज्ञान नहीं है, मिस्टर इंटेलिजेंटली डंब विपुल श्रीसथ! आपसे ज्यादा हम त्योहार मनाते हैं, पर दूसरों को तकलीफ देकर नहीं…।’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘दिवाली, रोशनी का त्योहार है, श्री राम के अयोध्या लौटने का जश्न है! खैर, रामायण में 10 दिनों तक पटाखे फोड़ने का भी उल्लेख नहीं किया गया था, इसलिए आप सभी झूठे हिंदू प्रोपेगेंडा एजेंटों, जाओ और अपने पेड अकाउंटस और नकली आईडी को हाइलाइट करने के लिए किसी और को ढूंढो! यहां हिम्मत मत करना।’