एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर'(RRR) ने देश ही नहीं, दुनियाभर में धूम मचाई है। फिल्म ने बीते दिनों गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म की शानदार कामयाबी के लिए हर कोई आरआरआर की टीम को बधाई दे रही है।
हाल ही में भारतीय क्रिकेटरों ने भी खास अंदाज में फिल्म आरआरआर के कलाकार को बधाई दे रहे है। फिल्म के एक्टर जूनियर एनटीआर (NTR Jr) से दो भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। इसी बीच जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकन इंग्लिश बोलने को लेकर ट्रोल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जूनियर एनटीआर ने क्या कहा
जूनियर एनटीआर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फेक एक्सेंट पर ट्रोल किया जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘भारतीय सिनेमा और हॉलीवुड में ज्यादा अंतर नहीं है। हम उनसे केवल समय और एक्सेंट को लेकर थोड़ा सा अलग हैं। इसके अलावा दोनों ही इंस्डस्ट्री के कलाकार एक ही तरह की प्रक्रिया से गुजरते हैं।’
एक्टर को क्यों किया जा रहा था ट्रोल
दरअसल बीते दिनों जूनियर एनटीआर और फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली अमेरिका में थे। वहां एक इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआर अमेरिकन इंग्लिश बोलते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद सोशल मीडिया एनटीआर का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों ने उनके इंग्लिश बोलने के तरीके को फेक बताया।
एनटीआर से मिले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
बात दें कि क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल ने जूनियर एनटीआर से मुलाकात की है। दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एनटीआर संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। सूर्य कुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा,भाई! आरआरआर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर एक बार फिर बधाई।’ वहीं युजवेंद्र चहल ने अपने ट्वीट में लिखा,जनता के आदमी से मिलना वास्तव में खुशी की बात थी। जूनियर एनटीआर बहुत सज्जन व्यक्ति हैं, गोल्डन ग्लोब जीतने पर बधाई। हम सभी को गर्व है।’ बता दें कि आरआरआर के गीत नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर की केटगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है।