एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ में खलनायक की भूमिका निभाने वाले आयरिश अभिनेता रे स्टीवेन्सन अब हमारे बीच नहीं रहे। रविवार, 21 मई को उनका निधन हो गया। वह महज 58 साल के थे। हालांकि, एक्टर के मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है।

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके प्रतिनिधि ने इंडिपेंडेंट टैलेंट में इस दुखद खबर की पुष्टि की। एक्टर के यूं अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 58 साल के रे स्टीवेन्सन को थॉर और उसके सीक्वल थॉर: द डार्क वर्ल्ड जैसी कई मार्वल फिल्मों में देखा गया था, जिसमें उन्होंने वोल्स्टैग का कैरेक्टर प्ले किया था।

राजामौली ने ट्वीट कर स्टीवेन्सन के निधन पर जताया शोक

एसएस राजामौली ने ट्वीट कर रे स्टीवेन्स के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर ‘आरआरआर’ के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में राजामौली और रे बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही फिल्ममेकर ने पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था कि ‘चौंकाने वाला… इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। रे सेट पर अपने साथ काफी एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आए। उनके साथ काम करना प्योर जॉय था. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से मिली सफलता

रे स्टीवेन्सन का जन्म 25 मई, 1964 को लिस्बन में हुआ था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और उनके पिता एक रॉयल एयर फोर्स पायलट थे। रे ने इंग्लैंड के ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने 29 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। इसके बाद 1990 के दशक की शुरुआत में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा।

लेकिन एक्टर को सफलता सन् 1998 मे आई फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने एक जिगोलो की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने एचबीओ और बीबीसी के 22 एपिसोड में भी अभिनय किया। अभिनेता को पनिशर: वॉर ज़ोन, किंग आर्थर और थोर जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते हैं। स्टीवेन्सन जल्द ही डिज्नी+ स्टार वार्स सीरीज अहसोका में नजर आने वाले हैं। इसका प्रीमियर बहुत जल्द होगा। स्टीवेन्सन की आखिरी फिल्म एक्सीडेंट मैन: हिटमैन हॉलीडे थी।