Rozlyn Khan Shared Hina Khan Medical Report: एक्ट्रेस हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन अब उनकी इस बीमारी को लेकर एक बहस छिड़ गई है। दरअसल, कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस रोजलिन खान ने ‘गृहलक्ष्मी’ एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए और यह दावा किया कि हिना अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने डॉक्टर को रिश्वत तक दी है, ताकि उनका ये राज न खुल जाए। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है।
रोजलिन खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर दी है और साथ ही उनका एक पोस्ट भी दिखाया है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा नोट लिखकर हिना खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
लाइमलाइट में आने के लिए सब किया
रोजलिन खान ने अपने सोशल मीडिया पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की एक मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें उनका नाम हिना और उम्र 37 लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, आगे का सब छिपा दिया गया है। इसे शेयर करते हुए रोजलिन ने कैप्शन में लिखा, “मेडिकल मिसइन्फोर्मशन अलर्ट, प्लीज इस रिपोर्ट को पढ़ें। मेरे पास अन्य सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स भी हैं, जो मुझे हॉस्पिटल की ऑफिशियल मुहर के साथ एक सोर्स ने दिए हैं।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “अब यह समझने का समय आ गया है कि सेलिब्रिटी लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मुझे यह कहते हुए सच में खेद है कि स्टेज 3 ज्यादा फोकस के लिए एक अतिरंजित बयान था, यह ठीक था अगर उसने कहा होता कि यह स्टेज 2 कैंसर है। हमारे लिए कैंसर कैंसर है, लेकिन तब बहादुरी कैसे दिखती?? मैं सही थी कि जल्दी पता लगने से जल्दी रिकवरी होती है और इंसान तेजी से काम पर वापस जा सकता है।”
इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि हम सभी ने हिना खान के मामले में यह देखा, उनकी रिकवरी तेजी से हुई, क्योंकि यह आसान इलाज था। कैंसर मरीज/सर्वाइवर व्यक्ति की गलत सूचना सच में स्टेज 3 ट्रिपल नेगेटिव से पीड़ित लोगों के लिए अपमानजनक है। कम से कम अब तो सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग लो। मुझे आपकी ट्रेजेडी पर बहुत दुख है। आप कितने बड़े अवसरवादी हैं। अपनी टारगेटेड थेरेपी जारी रखें। शारीरिक रूप से स्वस्थ हों, मुझे उम्मीद है कि आपके दिमाग का कैंसर भी ठीक हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हिना की इस रिपोर्ट को कैसे पढ़ना है।