अक्षय कुमार हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं। खासकर उनकी कॉमेडी जॉनर की फिल्मों को खासा पसंद किया जाता है। साल 2012 में एक्टर की एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसके डायलॉग और गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। इसका नाम राउडी राठौर है, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल की भूमिका निभाई। इस मूवी के सीक्वल की तैयारी इन दिनों चल रही है, लेकिन अक्की के फैंस के लिए एक हैरान करने वाला अपडेट सामने आया है।
राउडी राठौर 2 का लंबा इंतजार अब खत्म जरूर हो चुका है, लेकिन फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार का पत्ता कट गया है। आइए जानते हैं कि उनकी जगह मेकर्स किसे कास्ट करने की तैयारी में है और लीड कास्ट में कौन-कौन नजर आ सकता है।
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली अपनी हिट फिल्म का सीक्वल बनाने की योजना बना चुके हैं। हालांकि, इस मूवी को पसंद करने वालों को एक झटका यह लग गया है कि विक्रम सिंह राठौर के किरदार में अब अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे। जी हां, अभिनेता इस रोल की भूमिका में वापसी नहीं कर रहे हैं और उनकी जगह कोई और लेने वाला है।
राउडी राठौर 2 से कटा अक्षय कुमार का पत्ता
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, भंसाली स्टूडियोज ने राउडी राठौर फिल्म को एक फ्रैंचाइजी में बदलने का फैसला लिया है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि भंसाली प्रोडक्शन कंपनी राउडी राठौर 2 समेत कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर फोकस के साथ काम कर रही है। यह स्टूडियो की सबसे हिट फिल्म में से एक है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है।
यह भी पढ़ें: The Bengal Files OTT: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ओटीटी पर जल्द मचाएगी धमाल, जानें कब और कहां देखें?
राउडी राठौर 2 अभी शुरुआती चरण में है। मेकर्स ने फिल्म की कास्ट फाइनल नहीं की है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि इस प्रोजेक्ट में अब अक्षय कुमार नहीं नजर आएंगे। गौर करने की बात है कि उनकी जगह एक बड़े पैन इंडिया स्टार को दी जाएगी। खैर, अभी तक मेकर्स ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
