बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। काजोल और रानी मुखर्जी के अंकल रोनो मुखर्जी का 28 मई को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हालांकि, उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। रोनो मुखर्जी, फिल्म ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी के पिता थे। साथ ही, वह निर्देशक अयान मुखर्जी के भी ताऊ लगते थे।

रोनो मुखर्जी खुद भी एक निर्देशक थे। उन्होंने 1965 में फिल्म ‘तू ही मेरी ज़िंदगी’ और 1977 में ‘हैवान’ का निर्देशन किया था। उनके अंतिम संस्कार में अयान मुखर्जी, तनिषा मुखर्जी और निर्देशक आशुतोष गोवरिकर शामिल हुए। गौरतलब है कि आशुतोष गोवरिकर भी मुखर्जी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह अयान मुखर्जी के जीजा हैं, क्योंकि उन्होंने अयान की बहन सुनीता से शादी की है।

काजोल के सगे ताऊ थे रोनो मुखर्जी

रोनो मुखर्जी, काजोल के पिता शोमू मुखर्जी के बड़े भाई थे, यानी काजोल के सगे ताऊ। दो महीने पहले, 14 मार्च को, उनके छोटे भाई और अयान मुखर्जी के पिता, अभिनेता देब मुखर्जी का भी निधन हो गया था।

‘मुझे वो पसंद नहीं है’, जब करीना कपूर ने सलमान खान को बताया था बुरा एक्टर, खुद को कहा था शाहरुख का फैन

रोनो मुखर्जी के पिता शशधर मुखर्जी का भी भारतीय सिनेमा से गहरा नाता था। उन्होंने ‘फ़िल्मालय’ फिल्म संस्थान की स्थापना की थी। शशधर मुखर्जी के पाँच बेटे थे– सबसे बड़े रोनो मुखर्जी, फिर जॉय मुखर्जी, देब मुखर्जी, शोमू मुखर्जी (काजोल और तनिषा के पिता), और सबसे छोटे सुबीर मुखर्जी, जिन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनेता के रूप में काम किया।

‘डिबिया पर तस्वीर किसकी होगी?’ मोदी सरकार के घर-घर सिंदूर पहुंचाने वाले ऐलान पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर, बोलीं- ‘रोजगार दीजिए…तमाशा मत कीजिए’

वहीं, रानी मुखर्जी के दादा रविंद्रमोहन मुखर्जी, काजोल के दादा शशधर मुखर्जी के बड़े भाई थे। इस प्रकार रानी और काजोल भी पारिवारिक रूप से जुड़ी हुई हैं।