Ronit Roy: मशहूर फिल्म एक्टर रोनित रॉय एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान उन्हें 17 टांके लगाने पड़े। दरअसल रोनित रॉय हॉटस्टार की वेब सीरीज होस्टेज (Hostages) के मुश्किल सीन को शूट करते वक्त काफी ज्यादा घायल हो गए। वह दिल्ली के एक पार्क में कांटों के बीच नंगे पैर एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। रोनित और उनके को एक्टर के बीच फाइट सीन फिल्माया जा रहा था इस दौरान वह घायल हो गए। चोट इतनी ज्यादा आई कि उन्हें 17 टांके तक लगाने पड़ गए। हालांकि इस दौरान भी वह शूटिंग करते रहे। इस अनुभव के बारे में एक इंटरव्यू में रोनित रॉय ने बताया कि ‘यह हमारी शूटिंग के अंत में सबसे कठिन चेज सीक्वेंस था। हम दिल्ली के एक पार्क में इसका क्लाईमेंक्स शूट कर रहे थे। मेरे साथ पूरी यूनिट पार्क के जंगल से गुजर रही थी।’

वहीं वेबसीरीज के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंट्री करने वाले इसके निर्मात सुधीर मिश्रा ने बताया कि यह वेबसीरीज एक इजरायली शो का हिंदी रूपांतरण है। इस सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘एक कहानीकार के रूप में आप एक शो की नकल नहीं करते हैं। आप कहानी के मूल को बनाए रखते है। कथा के साथ छेड़छाड़ किए बिना आप अपनी तरह से इसको ट्रीट करते हैं।। यही मैंने फिल्म में किया। कहानी के दिलचस्प हिस्सों में टिस्का एक बोल्ड महिला किरदार के रूप में दिखती हैं।’

शॉर्ट में इस सीरीज की कहानी ये है कि होस्टेजेज (बंधक बनाने वाले ) प्रसिद्ध डॉक्टर मीरा आनंद (टिस्का चोपड़ा) को फॉलो करते हैं जो मुख्यमंत्री के रूटीन ऑपरेशन करने जाती हैं। लेकिन घात लगाए ये होस्टेजेज एक रात पहले मीरा के परिवार को बंधक बना लेते हैं। इसके बाद उसे मुख्यमंत्री की हत्या करने का आदेश दिया जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए पृथ्वी सिंह (रोनित रॉय) को लगाया जाता है जो मुंबई पुलिस के होशियार ऑफिसर्स में से एक हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)