कोरोना महामारी के कारण सबकुछ बंद पड़ा है, इससे टीवी इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। पूर्णबंदी के दौरान कई टीवी सितारें आर्थिक पेरशानी से गुजर रहे हैं। इसी बीच टीवी के जाने-माने कलाकार रॉनित रॉय ने कहा है कि वो भी आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने जनवरी से पैसे नहीं कमाए हैं। एक साक्षात्कार के दौरान रॉनित ने बताया, ‘जब से लॉकडाउन लागू हुआ है उसके बाद से उन्हें उन्हें सैलरी नहीं मिली है। जनवरी से उन्होंने कोई पैसा नहीं कमाया है।’

आगे रॉनित ने कहा, ‘एक्टिंग के अलावा मेरा एक छोटा सा बिजनेस भी है जिससे काम चल रहा था लेकिन मार्च के बाद से वो भी बंद पड़ा है। अब मेरे पास जो भी है मैं उनमें से कुछ चीजों को बेच रहा हूं ताकी में उन 100 परिवारों का सहारा बन सकूं जिनकी जिम्मेदारी मैंने उठाई है। मैं बहुत ज्यादा पैसा वाला तो नहीं हूं, लेकिन ये कर रहा हूं। ऐसे में बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस और चैनल्स को कुछ करना चाहिए।’

‘लक्ष्मी बम’ ऑनलाइन होगी रिलीज

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ अब डिजिटल प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी। पूर्णबंदी के कारण यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी और अब इस फिल्म के निमार्ता इसे ऑनलाइन रिलीज करने वाले हैं। अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। हालांकि सुनने में यह भी आ रहा है कि फिल्म के प्रोडक्शन का काम अभी भी लंबित हैं, इसलिए यह अगले महीने रिलीज नहीं होगी।

मालूम हो कि पहले यह फिल्म सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के साथ टकराने वाली थीं। क्योंकि सलमान की ‘राधे’ और अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ ईद पर रिलीज होने वाली थीं। लेकिन देश में कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्णबंदी लगा दी गई और सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया। ‘लक्ष्मी बम’ को 125 करोड़ रुपये में बेचा गया है। डिजिटल रेट को देखते हुए यह संख्या बहुत बड़ी है।