बॉलीवुड में चर्चा गर्म है कि ‘दिलवाले’ को उम्‍मीद के मुताबिक सफलता न मिलने से शाहरुख खान और रोहित शेट्टी के मतभेद हो गए हैं। फिल्‍म के 200 करोड़ तक नहीं पहुंचने को लेकर शाहरुख और रोहित की टीम एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, रोहित की टीम का आरोप है कि शाहरुख ने ‘दिलवाले’ का प्रमोशन उतना नहीं किया, जितना वह अपनी दूसरी फिल्‍मों का करते हैं। वहीं, शाहरुख की टीम ने साफ कह दिया है कि फिल्‍म अच्‍छी नहीं थी, इसलिए नहीं चली।

Read Also: रोहित शेट्टी और शाहरुख खान की ‘दिलवाले’ Box Office पर क्‍यों नहीं दिखा सकी कमाल, पढ़ें ये 7 कारण

सूत्रों की मानें तो फिलहाल शाहरुख और रोहित भले ही मीडिया के सामने कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन उनके कैंप एक-दूसरे पर फिल्म की नाकामी का ठीकरा फोड़ रहे हैं। बात यहां तक पहुंच चुकी है कि शाहरुख खान के ऑफिस में एक बुरी झड़प हुई। रोहित शेट्टी ने कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के दफ्तर में उनकी टीम से कई सवाल किए। शाहरुख के प्रॉडक्‍श्‍ान हाउस ‘रेड चिलीज’ के अधिकारियों से रोहित ने साफ कह दिया कि फिल्म की मार्केटिंग, प्रमोशन और पीआर टीम ने अच्‍छा काम नहीं किया। इसके बाद शाहरुख की टीम के लोगों ने रोहित को जिम्‍मेदार ठहराया। उनका आरोप है कि रोहित जरूरत से ज्‍यादा अपनी टीम के लोगों पर निर्भर हैं, जबकि वह खुद कोई काम करते नहीं हैं।

Read Also: BJP नेता बाबूलाल गौर बोले- शाहरुख हैं देशभक्‍त, Dilwale अच्‍छी फिल्‍म है, देखनी चाहिए

सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में शाहरुख की टीम ने रोहित को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि असहिष्‍णुता वाले बयान की वजह से फिल्‍म के बिजनेस पर असर पड़ा। लेकिन रोहित ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया।

आपको बता दें कि ‘दिलवाले’ बनाने में करीब 95 करोड़ रुपए खर्च किए गए। (इसमें मार्केटिंग और प्रमोशन का  खर्च शामिल नहीं है।) फिलहाल यह फिल्‍म 145 करोड़ तक ही बिजनेस कर पाई है। ऐसे में इस फिल्‍म को हिट तो नहीं कहा जा सकता है। रोहित शेट्टी इस बात से परेशान हैं कि उनकी फिल्‍म के कारण डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को पहली बार नुकसान उठाना पड़ गया।