Rohit Shetty Confirms Golmaal 5: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और एक हफ्ते में ही इस मूवी ने 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। ये एक्शन मूवी लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर इसकी सफलता से बहुत खुश है और अब डायरेक्टर ने इसी खुशी के साथ कॉमेडी फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘गोलमाल 5’ को कन्फर्म कर दिया है, इसमें भी अजय देवगन दिखाई देने वाले हैं। साथ ही निर्देशक ने यह भी बता दिया है कि ये मूवी कब रिलीज होने वाली है।
कब आएगी गोलमाल फ्रेंचाइजी
रोहित शेट्टी के लिए गोलमाल फ्रेंचाइजी की लगभग सभी फिल्में मील का पत्थर साबित हुई हैं। गोलमाल से लेकर गोलमाल 4 तक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस किया है और रोहित शेट्टी को एक अलग पहचान मिली। ऐसे में फैंस भी इस मूवी के अगले पार्ट का अब बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। अब पिंकविला के साथ बात करते हुए रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल 5’ को कन्फर्म कर दिया है। साथ ही उन्होंने इसकी रिलीज पर भी अपडेट दे दिया है।
डायरेक्टर ने बात करते हुए बताया कि इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अगली किस्त उनकी अगली कॉप एक्शन फिल्म से पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में यह मूवी अगले साल 2025 में फ्लोर पर आ सकती है। बता दें कि अजय देवगन की इस कॉमेडी मूवी की पहली किस्त साल 2006 में आई थी और चौथी फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी।
ऑल द बेस्ट को लेकर भी दिया हिंट
वहीं, डायरेक्टर ने साल 2009 में आई फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ के सीक्वल को लेकर भी हिंट दिया है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा है कि ‘ऑल द बेस्ट’ के अगले पार्ट के लिए फैंस की काफी रिक्वेस्ट आ रही हैं। मैं इंटरव्यू दे रहा हूं और युवाओं से मिल रहा हूं, जहां लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि आप ‘ऑल द बेस्ट’ क्यों नहीं बना रहे। अब ये मूवी एक कल्ट फिल्म बन गई है।
बता दें कि हाल ही में उनके निर्देशन में बनी मूवी ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में एक हफ्ते में 180.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
/
