धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 20 मार्च को एक दूसरे से तलाक ले लिया है। दोनों के अलग होने के बाद से इन्हें लेकर काफी चर्चा हो रही है और धनश्री को लोग लालची, धोखेबाज और गोल्ड डिगर बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक धनश्री ने युजवेंद्र से 4.75 करोड़ की एलिमनी ली है और इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभांकर मिश्रा ने भी कहा है कि लोग अगर धनश्री को गोल्ड डिगर कह रहे हैं तो ये गलत नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में पोस्ट किया और क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने उनके पोस्ट को लाइक किया। जिसके बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या वो भी धनश्री के बारे में ऐसा सोचती हैं।
शुभांकर मिश्रा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें शुभांकर कह रहे हैं, “धनश्री के केस में, धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने में बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ा। चहल के फैंस उन्हें ट्रोल करेंगे। ऐसे में पैसा रहेगा तो ये एंपावरमेंट देता है। ताकत का एहसास देत है। फिर मेरे मन में सवाल आता है, ‘तो फिर ये नहीं कहना चाहिए कि मैं सेल्फ मेड महिला हूं’।”
इसके आगे शुभांकर ने कहा, “फिर जो चहल आपका मजाक उड़ाने के लिए टी-शर्ट पहन रहा है जिसपर लिखा है Be Your Own Sugar Daddy या वो लोग जो आपको गोल्ड डिगर कह रहे हैं, उन बातों से आपको परहेज नहीं करना चाहिए, क्योंकि आप पैसे ले रहे हो।” इस पोस्ट को रितिका ने लाइक किया है और उनके लाइक का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च बांद्रा फैमिली कोर्ट में फाइनल हुआ। बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स के साथ चहल की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया था। तलाक के दिन, चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने एएनआई से पुष्टि की, “अदालत ने तलाक का आदेश दे दिया है, और दोनों पक्ष अब पति-पत्नी नहीं हैं।”
तलाक के साथ ही रिलीज हुआ धनश्री का म्यूजिक वीडियो
जिस दिन दोनों के तलाक को मंजूरी मिली, उसी दिन धनश्री का म्यूजिक वीडियो ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ। तलाक के बाद जब वो पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं और उनसे इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से परहेज किया और कहा गाना सुनो पहले। माना जा रहा है कि गाने के बोल युजवेंद्र चहल के लिए कटाक्ष हैं।