देश के गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के दौरे पर हैं। कल (शनिवार को) अमित शाह के बंगाल दौरे के पहले दिन टीएमसी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए। उनके अलावा टीएमसी के एक सांसद और 10 विधायकों ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली। इसे टीएमसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। टीएमसी में मची भगदड़ को लेकर ही कल आज तक पर रोहित सरदाना के शो ‘दंगल’ में डिबेट थी।

डिबेट के दौरान टीएमसी नेता मनोजित मंडल और संगीत रागी में जबरदस्त बहस हो गई। शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने पर संगीत रागी डिबेट में बोले,’सांस्कृतिक भारतीय जनता पार्टी और संघ का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद बंगाल के बगैर अधूरा है। बंकिम, विवेकानंद, विपिनचंद्र पाल और अरविंद घोष की भूमि से, जहां से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद निकला जब तक उस जगह पर भारतीय जनता पार्टी का शासन नहीं होता जब तक उसकी धमक नहीं होती है भारतीय जनता पार्टी का अभियान अधूरा रहेगा।’ इसके बाद रोहित सरदाना ने मनोजित मंडल से पूछा,’ क्या वाकई तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ है ? जैसा ये बता रहे हैं संगीत रागी की भगदड़ मची हुई है एकदम, केवल साइकोलॉजिकल वारफेयर नहीं है।’

जवाब देते हुए मनोजित मंडल बोले,’वीर सावरकर की पार्टी खुदीराम बोस को मना रही है जो 5-6 बार माफी मांगकर फांसी से और जेल से छूटे, ये इस देश का हाल है।’ इतना कहने पर संगीत रागी मनोजित मंडल के बीच में बोलने लगे। इसपर मनोजित मंडल गुस्साते हुए बोले,’ लर्न सम मैनर(कुछ तमीज सीखो), मैं पिछले 40 मिनट से बैठा हूं। यू मेय बी टीचिंग बट यू डोंट नो मैनर (बेशक तुम पढ़ाते हो पर तुम्हें तमीज नहीं है)। रोहित जी ऐसे में बात नहीं चलेगी, ऐसे में कोई डिबेट नहीं हो सकती। आप उनको बोलने दीजिए, ये किस तरह का बर्ताव है? ये कहते हैं कि ये पढ़ाते हैं लेकिन ये तो बीजेपी से भी ज्यादा हैं।’

इसके बाद रोहित सरदाना कहने लगे,’ रागी जी, जब आप बंगाल के चुनाव मैदान में उतरेंगे तो इन्हीं चीजों के जवाब देने होंगे आपको क्योंकि जब वो बैठकर यहां पर बोल रहे हैं तो आप बंगाल की रैलियों में भी तो यही सब सुनेंगे। उसका जवाब आपको वहां भी देना होगा।’ इसके बाद मनोजित मंडल बोले,’जो भगदड़ करके जा रहे हैं वो वापस आएंगे।’