रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई यानी कल ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रणवीर आलिया दूसरी बार साथ नजर आने वाले हैं, इसी के साथ करण जौहर ने भी सात साल बाद इस फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर काम किया है। दर्शक फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं, सोशल मीडिया पर रॉकी और रानी की जोड़ी के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी के साथ ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म की ओपनिंग धासूं होने वाली है।
ट्रेड एनालिस्ट का दावा है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 8 से 10 करोड़ कमा सकती है और हफ्तेभर में 35 से 40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। बता दें कि इस फिल्म को कुल 178 करोड़ के बजट में बनाया गया है, कहा जा रहा है कि कुछ ही दिनों में मेकर्स पैसा वसूल कर सकते हैं। फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने भी पूरी उम्मीद जताई है कि अगर फिल्म 8 से 10 करोड़ की ओपनिंग करती है तो इसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता।
फिल्म का स्टार कास्ट है कमाल
इस फिल्म में बेहतरीन एक्टर्स आलिया और रणवीर के अलावा अन्य दिग्गज एक्टर्स भी हैं। जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस वजह से भी फिल्म का बज बना हुआ है। एक साथ इतने बेहतरीन अभिनेताओं को देखना दर्शकों के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है।
90,000 टिकट्स एडवांस में बिके
फिल्म की एडवांस बुकिंग 24 जुलाई को शुरू हुई थी। बताया जा रहा है दो दिन के भीतर फिल्म के 90 हजार टिकट बिक गए थे। जिसके मुताबिक फिल्म अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा रिलीज से पहले ही वसूल कर चुकी है। फिल्म के डिजिटल राइट्स भी 80 करोड़ में बिके हैं और और सेटेलाइट राइट्स से 50 करोड़ में बेचे गए हैं।
बता दें कि करण जौहर ने अब तक बतौर डायरेक्टर 9 फिल्में की हैं। ये उनकी 10वीं फिल्म है। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ का बिजनेस किया था।