फिल्ममेकर करण जौहर ने 7 साल बाद फिल्म के डायरेक्शन में वापसी की है। उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Rani Ki Prem Kahani) को 28 जुलाई यानी कि आज शुक्रवार को रिलीज किया जा रहा है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस मूवी के जरिए दोनों स्टार्स की जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली है। ऐसे में अगर आप भी इसे देखने के मना बना रहे हैं तो पहले यहां इसका रिव्यू जान लीजिए।
7 साल बाद भी नहीं फीकी पड़ी करण जौहर की चमक
करण जौहर की फिल्मों में अक्सर बड़ा बजट और भव्य सेट, डिजाइनिंग ड्रेस, बेहतरीन डांसर्स देखने के लिए मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार थोड़ा मामला अलग है। करण ने भले ही 7 साल बाद किसी फिल्म का डायरेक्शन किया है, मगर उनकी चमक आज भी फीकी नहीं पड़ी है। वहीं, फिल्म का सेट भले ही भव्य नहीं है लेकिन एंटरटेनमेंट का फुल डोज है। इसे देखने के बाद हर कोई कहेगा कि ये करण जौहर मैटेरियल फिल्म है।
फैमिली ड्रामा है ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’
‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ एक फैमिली ड्रामा है। ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श इसे 5 में से 4 स्टार देते हैं और फिल्म को अमेजिंग बताते हैं। वो बताते हैं कि इसमें फुल एंटरटेनमेंट का डोज है। साथ ही इमोशन, रोमांस और भरपूर ड्रामा है। इसकी कहानी की शुरुआत दिल्ली से होती है। जहां पर दो ऐसा परिवार रहता है, जो एक-दूसरे के बिल्कुल उलट है। इसमें रणवीर सिंह ने रॉकी रंधावा और आलिया ने रानी का किरदार प्ले किया है। इसकी स्टोरी काफी दिलचस्प है, जिसे आज के संदर्भ को देखते हुए लिखा गया है।
कमाल की है एक्टिंग
अगर फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की एक्टिंग की बात की जाए तो आपने पहले दोनों को ‘गली बॉय’ में देखा है। ऐसे में थोड़ा वैसा ही कुछ एक्सेप्ट कर रहे होंगे। लेकिन, इस बार इनका किरदार थोड़ा अलग है। वहां, दोनों एक-दूसरे को पाने के लिए करियर के लिए स्ट्रगल करते हैं और इस बार एक-दूसरे परिवार को समझते हैं साथ ही वास्तविकता से रूबरू कराते हैं, आज कल दुनिया में चल रहा है। मगर दोनों की एक्टिंग तो आपका दिल जीतने लेगी। रणवीर ‘रॉकी’ के किरदार में एकदम फिट बैठते हैं। उनका नॉटी और चुलबुल अंदाज देखने के लिए मिलता है। वहीं, आलिया ने भी रानी चटर्जी के रोल को बखूबी प्ले किया है। उन्होंने पूरी फिल्म में शानदार अभिनय किया है।
इसके साथ ही शबाना आज़मी ने रानी की मां का रोल प्ले किया है और जया बच्चन ने रॉकी की दादी का रोल प्ले किया है, जो कि परिवार की मुखिया हैं। उनका किरदार थोड़ा आपको ‘कभी खुशी कभी गम’ वाले किरदार की याद दिलाता है। वहीं, धर्मेंद्र एक छोटे और सपोर्टिंग रोल में दिखाई देते हैं, जो कि रॉकी के दादा बने हैं। कुल मिलाकर सभी पूरी स्टारकास्ट दमदार है और सभी ने ठीक-ठाक काम किया है।
17 सेकंड में दिल जीत लेंगी आलिया
आपको बता दें कि राहा के जन्म के बाद ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ आलिया भट्ट की पहली फिल्म है। मगर यकीन मानिए की वो अपनी एक्टिंग से किसी को निराश नहीं करेंगी। फिल्म का पॉपुलर गाना ‘झुमका’ में एक्ट्रेस ने महज 17 सेकंड में दिल जीत लिया। इसमें वो अलग ही काम करते हुए नजर आ रही हैं। वो मूवी की लीड हीरोइन हैं और अपने किरदार को बखूबी फिल्म से जोड़े रखती हैं।
कुल मिलाकर रणवीर-आलिया की फिल्म फैमिली ड्रामा है। इसे आप परिवार के साथ बैठकर एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। अपने वीकेंड को ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ से एंटरटेनमेंट के साथ खास बना सकते हैं।