बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म पार्टनर को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का मजेदार ट्रेलर सामने आया है। एक्ट्रेस की इस तमिल फिल्म में आधी पिनिसेट्टी और योगी बाबू लीड रोल में हैं। एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म पार्टनर की प्रेम कॉन्फ्रेंस में पहुंची जहां उनके को स्टार ने उन्हें लेकर एक ऐसी बात कही जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई। एक्ट्रेस को लेकर तमिल एक्टर रोबो शंकर ने ऐसा स्टेटमेंट दिया,जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
हंसिका मोटवानी को लेकर ये क्या बोल गए रोबो शंकर
रोबो शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन कहा कि फिल्म के एक सीन के दौरान मुझे हंसिका के पैर छूने थे। लेकिन हंसिका ने मुझे ऐसा नहीं करने दिया। यहां कर कि अपने पैर का अंगूठा तक नहीं छूने दिया। लेकिन जब फिल्म के हीरो आधी के ऐसा करने की बारी आई, तो उन्होंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया। मतलब हीरो होने का फायदा होता है। मुझे उन्हें बस एक बार टच करना था।
रोबो शंकर का यह बयान हंसिका मोटवानी को पसंद नहीं आया। वह स्टेज पर थोड़ी खफा दिखीं। हालांकि रोबो ने बाद में यह क्लियर किया कि उन्होंने सिर्फ मजाक किया है, और इस स्टेटमेंट को मजाक में लिया जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में टीम ने रोबो शंकर की ओर से हंसिका मोटवानी से माफी मांगी है। हालांकि टीम की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर जारी नहीं किया गया है।
फिल्म की बात करें तो पार्टनर में पलक लालवानी, पंडियाराजन, रोबो शंकर, जॉन विजय भी अहम रोल में हैं. संतोष धायनिधि ने फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है। इस फिल्म के जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
हंसिका वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार महा में देखा गया था, जिसे यूआर जमील ने निर्देशित किया था. हंसिका ने एक मां की भूमिका निभाई, जो एक साइको किलर की हत्या में अपने बच्चे को खोने के बाद जवाब तलाशती है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। बता दें कि बीते दिनों हंसिका मोटवानी बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया संग शादी को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने सोहेल से 4 दिसंबर, 2022 को शादी की। सोहेल, हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं। एक्ट्रेस ने सभी परंपराओं को निभाते हुए सोहेल से ग्रैंड वेडिंग की थी।