RJ Mahvash Yuzvendra Chahal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज यानी 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, वो है आरजे महविश और युजवेंद्र चहल का एक साथ स्टेडियम में मैच देखते हुए नजर आना।
बता दें कि आरजे महविश वही हैं, जिनका नाम पहले भी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग जुड़ चुका है। धनश्री वर्मा के साथ जब चहल के तलाक की खबरें चल रही थी, तो उस दौरान इन्हें एक साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया था। उस समय यह भी कहा गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में आरजे ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया था। अब फिर उन्हें साथ में देख लोगों ने इस पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है और फिर से इनके अफेयर की अटकलें तेज हो गई हैं।
आरजे महविश ने क्रिकेटर को बताया था दोस्त
जब दोनों नाम साथ में जुड़े थे, तो आरजे महविश ने उस समय रिएक्शन देते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। उन्होंने लिखा, “कुछ आर्टिकल और रूमर्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। यह देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी निराधार हैं। अगर आप दूसरे जेंडर के किसी व्यक्ति के साथ देखे जाते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप उसे डेट कर रहे हैं। वह आपके दोस्त भी हो सकते हैं। मुझे माफ करें, यह कैसा साल है और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?”
विवेक ओबेरॉय भी आए नजर
विवेक ओबेरॉय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रिकेटर से पूछते हैं कि यूजी क्या लग रहा है 251, इंडिया जीतेगी। इसके जवाब में युजवेंद्र चहल कहते हैं आराम से। इस दौरान आरजे महविश भी वहीं बैठे हुए नजर आती हैं और स्माइल करते हुए दिखाई देती हैं।
कौन हैं आरजे महविश?
आरजे महवश एक फेमस रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं, जो अपनी एक्साइटिंग कंटेंट और मशहूर हस्तियों के साथ मनोरंजक बातचीत के लिए जानी जाती हैं।
