आरजे महवश ने क्रिसमस के मौके पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसके बाद से दोनों का नाम आपस में जोड़ा जाने लगा। हालांकि, उस समय क्रिकेटर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक नहीं हुआ था। इसके बाद दोनों को चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में भी एक साथ देखा गया था और फिर एक बार इनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिलने लगी। अब आरजे ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे युजवेंद्र ने भी लाइक किया है।

महवश ने इस वीडियो में अपने ड्रीम बॉय और प्यार को लेकर बात की है। ऐसे में अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं, फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि महवश ने ये वीडियो युजवेंद्र चहल के लिए ही शेयर किया है।

मनीषा कोइराला-नाना पाटेकर के ब्रेकअप के लिए आयशा जुल्का थीं जिम्मेदार? एक्ट्रेस ने कहा: अक्षय कुमार से था अट्रैक्शन

महवश ने अपने ड्रीम बॉय को लेकर की बात

आरजे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘देखो मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा, तो वो होगा बस एक। वही फ्रेंड होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बॉयफ्रेंड होगा, वही हसबैंड होगा। मेरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगती है। नहीं चाहिए भई फर्जी लोग। बाकि लड़के मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते। मेरा वाला काफी है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बस एक ही होगा।

यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

महवश के इस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने भी लाइक किया है। वहीं, कई लोग वीडियो देखने के बाद इस पर अपना रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि युजी भाई का लाइक सबसे पहले आता है। दूसरे ने लिखा कि बहुत अच्छे। एक यूजर ने लिखा कि धनश्री भी यही बोलती थी।

युजवेंद्र चहल और धनश्री का हुआ तलाक

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। वहीं, कई रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकेटर ने धनश्री को एलिमनी के रुप में 4.75 करोड़ रुपये दिए हैं। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और अब उनकी राहें अलग हो गई है।

‘मेरे होठों पर किस किया’, अंजलि आनंद संग डांस टीचर ने बचपन में की थी घटिया हरकत, एक्ट्रेस ने सालों बाद बयां किया दर्द