धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद से आरजे महवश का नाम बहुत चर्चा में है। दरअसल उनका नाम युजवेंद्र के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा भी जा चुका है। हालांकि महवश ने कई बार ये क्लियर किया है कि वो दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं, मगर ट्रोल्स कहां मानने वाले हैं, कोई कहता है कि धनश्री के साथ यूजी की शादी महवश के कारण टूटी, वहीं तमाम लोग ये भी कहते हैं कि महवश फेम और करियर में आगे बढ़ने के लिए यूजी के साथ हैं। अब इसका जवाब खुद महवश ने दिया है, वो भी सबूत के साथ। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

अपने वीडियो में महवश ने अपने करियर की टाइमलाइन शेयर की, जिसमें दिखाया कि कैसे उन्होंने कड़ी मेहनत से सालों में तरक्की की है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए किसी की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो पहले से ही अपने करियर में काफी सफल हैं। अपने वीडियो के कैप्शन में महवश ने लिखा है, “जब तक खुद के लिए नहीं बोलोगे, कोई तुम्हारे लिए नहीं बोलेगा।”

क्या बोलीं महवश?

महवश ने सबूतों के साथ-साथ काफी कुछ कहा है। उन्होंने अपने करियर की झलकियां दिखाते हुए कहा, “मैं 2019 से इस इंडस्ट्री में हूं। आइए, मैं आपको दिखाती हूं कि मैंने इन सब से पहले क्या किया है।” एक यूजर जिसने उनके लिए कमेंट किया था कि वो करियर में आगे बढ़ने के लिए चहल का सहारा ले रही हैं। इस कमेंट को पोस्ट करते हुए महवश ने लिखा, “जब तूं पैदा नहीं हुआ था छोटू तब से क्रिकेट कवर कर रही हूं। वाट्सएप यूनिवर्सिटी के फॉरवर्ड मैसेज मत पड़ा करो।”

महवश ने आगे एक और कमेंट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “यूजी भाई की वजह से बड़े-बड़े लोगों से मिलने लगी है।” इस कमेंट को शेयर करते हुए महवश ने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ अपनी तस्‍वीरें शेयर की। इनमें वह आयुष्मान खुराना, बादशाह, राजपाल यादव, मनोज वाजपेई के साथ वह नजर आ रही हैं।  इसके साथ ही उन्होंने एक कमेंट पोस्ट किया, जिसमें उनके टैलेंट को लेकर सवाल किया गया था। जिसके लिए महवश ने कहा, “साइंटिस्ट बाप की बच्‍ची हूं। दो किताबें लिख चुकी हूं।”

यूजर्स के कमेंट्स

महवश की पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “अरे आप तो जज्बाती हो गईं।” दूसरे ने लिखा, “करारा जवाब दिया है।” एक ने लिखा, “वो ज्यादा टैलेंटेड है और उसे दूसरों से लाइम लाइट पाने की जरूरत नहीं है, इसलिए दोस्तों वो इस इंडस्ट्री में है जब हम सभी स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे थे, इसलिए कृपया सोचें और किसी को जानकर राय दें।”

क्या है युजवेंद्र और महवश के रिश्ते का सच?

हाल ही में एक पॉडकास्ट में आरजे महवश ने युजवेंद्र के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों पर बात की थी। उन्होंने कहा था, “मैं बिल्कुल सिंगल हूं और आज के समय में शादी के कॉन्सेप्ट को समझ नहीं पाती हूं। मैं ऐसी इंसान हूं जो केवल तभी डेट करती हूं जब मुझे शादी करनी होगी, मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाऊंगी। क्योंकि मैं केवल उसी इंसान को डेट करूंगी जिससे मैं शादी करना चाहती हूं। मैं फिल्म ‘धूम’ की तरह ही वो इंसान हूं, जो अपनी पत्नी और बच्चों को बाइक के पीछे देखता है। शादी का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आ रहा है, तो मैं फिलहाल इसके बारे में सोच नहीं रही हूं।”