Rj Mahvash On Wedding Rumours: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस, आरजे और मॉडल महवश (Rj Mahvash) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनकी लिंकअप की खबरें खूब रहती हैं। दोनों की डेटिंग रूमर्स अक्सर ही रहते हैं और साथ में स्पॉट भी किया जाता रहा है। इतना ही नहीं, चर्चा तो शादी तक की होने लगी है। ऐसे में अब इस मामले पर आरजे महवश ने अपना रिएक्शन दिया है, जो कि काफी कमाल का है। इसके बाद तो सबकी बोलती बंद हो गई है। चलिए बताते हैं।

दरअसल, भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को हाल ही में लंदन में घूमते हुए देखा गया था। कथित अफेयर की खबरों के बीच शादी के भी दावे किए जाने लगे, जिससे तंग आकर आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में अपनी कुछ फोटोज शेयर कर कहा कि ये उनकी शादी की तस्वीरें हैं और तो और उन्होंने दूल्हे के भी भाग जाने का दावा किया है। हालांकि, ये एक तंज बस था।

‘दूल्हा भाग गया है, करेगा कोई मुझसे शादी?’

आरजे महवश ने शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कुछ न्यूज चैनल्स दावा कर रहे हैं कि 31 जून को मेरी शादी है। ये उसकी पिक्चर्स हैं। बस दूल्हा भाग गया है। करेगा कोई मुझसे शादी?’ आरजे महवश ने डेटिंग और वेडिंग रूमर्स पर पोस्ट के जरिए तंज कसा है। उनकी इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस ने भी उनका खुलकर सपोर्ट किया और अफवाहों पर विराम लगा दिया है। वहीं, महवश की फोटोज को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में उनका गॉर्जियस लुक देखने के लिए मिल रहा है। लोग उनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठे हैं।

धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल का महवश से जुड़ा नाम

धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के अफेयर की चर्चाएं भी जल्द शुरू हो गई थी। उनका नाम आरजे महवश के साथ जुड़ा। तभी से अब तक दोनों के डेटिंग रूमर्स हैं। हालांकि, डेटिंग की कथित खबरों पर अब तक चहल और महवश दोनों ने ही चुप्पी साध रखी है। लेकिन, अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वो अपनी नजदीकियों का हिंट देते रहते हैं, जिसकी वजह से अफवाहों पर विराम नहीं लग पाया है।

‘मेरी मदद करो…कहीं देर ना हो जाए…’, तनुश्री दत्ता का दावा- उनके ही घर में हो रहा शोषण, रो-रोकर बयां किया दर्द